जो भी भक्त सच्चे मन से माता को याद करता है उसकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है: अवि राजपूत

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गौरव मढिय़ा। शहर के मोहल्ला शहरिया में माता चिंतपूर्णी जागरण कमेटी की और से पहला विशाल मां भगवती जागरण कराया गया।इस मौके पर महामाई का गुणगान किया गया।जागरण समारोह में कपूरथला हलके के सेवादार अवि राजपूत अपनी पूरी टीम के साथ खास तौर पर हाजिरी लगाने पहुंचे। इस दौरान जागरण कमेटी के जिया लाल नाहर,परवीन नाहर, राकेश नाहर, रॉकी,अरुण नाहर, कपिल नाहर, सौरव नाहर ने अवि राजपूत और उनकी टीम को माता रानी की यादगार तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान गायकों द्वारा गाए गए माता रानी के भक्ति गीतों पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रोतागण भक्ति रस में सराबोर होकर रात भर तालियां बजाते हुए झूमते गाते रहे। चलो बुलावा आया है, माता रानी ने बुलाया है। शेर पर सवार होके आजा शेरा वालिए मैया का चोला है रंग लाल, ओ जंगल के राजा मेरी मैया को लेकर आजा सहित भक्ति गीतों पर श्रोता माता रानी के जयकारे लगाते हुए जमकर थिरके।

Advertisements

इस अवसर पर अवि राजपूत ने कहा कि जो भी भक्त सच्चे मन से माता को याद करता है उसकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है। जागरण में सामुहिक रूप से माता रानी का गुणगान हमें जहां धार्मिकता की और ले जाता है वहीं आपसी भाई चारा भी मजबूत होता है।सामुहिक रूप से जब हम माहमाई का गुणगान करते है तो उसमें कोई बड़ा छोटा नहीं होता सभी एक समान होते है। अवि राजपूत ने कहा कि सच्चें मन से माता की भक्ति करने वालों के सभी संकट माता रानी दूर करके उनके घर परिवार में सुख व समृद्धि के भंडार भर देती है। अवि राजपूत ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारें की भावना मजबूत होता है,क्योकि शहर के लोग एक जगह एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण करते है। उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम हमारी प्राचीन परम्परा का एक अह्म हिस्सा है,इस प्रकार के कार्यक्रमों से समाज में आपसी एकता व भाईचारें को बढ़ावा मिलता है। इस अवसर पर अशोक शर्मा मंजीत सिंह काला,सुमित कपूर आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here