श्री राम लीला में हुआ सीता स्वयंवर का मंचन, श्री राम ने तोड़ा शिव धनुष

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री राम लीला कमेटी की तरफ से करवाई जा रही श्री राम लीला मंचन के चौथे दिन सीता स्वयंवर का मंचन किया गया। इस मौके पर भगवान श्री राम जनकपुरी पहुंचे। वहं पर राजा जनक द्वारा सीता स्वयंवर का आयोजन किया गया। भगवान श्री राम ने शिव धनुष तोड़ा और माता सीता ने भगवान के गले में वरमाला पहनाई। इससे पहले जब स्वयंवर में आए अलग-अलग राजाओं ने धनुष तोडऩे का प्रयास किया तो वह विफल रहे, इस पर राजा जनक मायूस हो गए। इस पर भगवान राम ने महर्षि विश्वामित्र से आज्ञा लेकर शिव धनुष को तोड़ डाला। इस दौरान समस्त देवताओं ने उन पर पुष्प वर्षा करके जयजयकार की।

Advertisements

शिव धनुष टूटते ही श्री परशुराम जी वहां पहुंचते हैं और उनका श्री राम के साथ संवाद होता है। बहुत ही सुंदर संवाद उपरांत श्री परशुराम जी को श्री राम में भगवान के दर्शन होते हैं और वह वहां से चले जाते हैं। इस मौके पर भंडारे की सेवा श्री नंद अन्नपूर्णा मंदिर एकता नगर की तरफ से की गई।

इस मौके पर भाजपा नेता अविनाश राय खन्ना, प्रधान गोपीचंद कपूर, चेयरमैन शिव सूद, महासचिव प्रदीप हांडा, डा. बिन्दुसार शुक्ला, संजीव ऐरी, राकेश सूरी, कमल वर्मा, सेठ नवदीप अग्रवाल, राजिंदर मोदगिल, तरसेम मोदगिल, राकेश डोगरा, अरुण गुप्ता, कुनाल चतरथ, कपिल हांडा, हरीश आनंद, मनोहर लाल जैरथ, दीपक शारदा, रघुवीर बंटी, शम्मी वालिया, सुशील पडियाल, दविंदरनाथ बिंदा, कृष्ण गोपाल मोदगिल, मनोज दत्ता, कृष्ण गोपाल आनंद, अजय जैन, शिव जैन, वरुण कैंथ, शुभांकर शर्मा, सुभाष गुप्ता, छोटा अश्विनी, भारत भूषण वर्मा, पवन शर्मा, पंडित दर्शन लाल काका, विनोद पसान, सुभाष अग्रवाल, श्री अन्नपूर्णा मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान रमेश अग्रवाल, विकास सिंगला सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here