मुख्यमंत्री मान द्वारा कपूरथला के लोगो को मेडिकल कालेज के रूप में दिया गया बड़ा तोहफा: गौरव कंडा 

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़) गौरव मढ़िया। आम आदमी पार्टी के जिला युथ सेक्ट्री गौरव कंडा  ने कहा कि दोआबा के लोगो की लम्बे समय से बढ़िया स्वास्थ्य सुविधा की जरुरत थी,जिसको पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पहल के आधार पर लिया और कपूरथला व होशियापुर में मेडिकल कालेज के निर्माण का निरक्षण किया और जल्द काम शुरू होने की घोषणा की।जिससे समाज के हर वर्ग के लोगो को बढ़िया स्वास्थ्य काम खर्च पर मिलेगी जहाँ हर वर्ग के लोग अपना इलाज सही ढंग से करवा सकेंगे और अब लोगो को ज्यादा पैसा खर्च करने कि जरुरत नहीं होगी क्यूंकि दोआबा छेत्र में दो मेडिकल कालेज बनने जा रहे है।जहां पर हर तरह कि स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी।कण्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान ने 428.69 करोड़ की लागत से बनने वाले कपूरथला के मेडिकल कॉलेज का काम तो शुरू करवाने के साथ साथ कपूरथला के सरकारी अस्पताल को 300 बेड के आधुनिक अस्पताल में अपग्रेड करने है और 10-12 मंजिला होस्टल के निर्माण का भी ऐलान किया गया है।

Advertisements

गौरव कंडा  ने कहा कि जो काम पिछली कांग्रेस सरकार नहीं कर पाई वो काम मान सरकार अपने कार्यकाल के सात माह में कर दिखाया।उन्होंने कहा कि कपूरथला के लोगो कि काफी समय से मांग थी की कपूरथला में मेडिकल कालेज बनवाया जाए,जिस को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कपूरथला में कालेज वे जगह का निरक्षण किया और अब जल ही कालेज के निर्माण का क्रय शुरू हो जाएगा।उन्होंने कहा कि मान सरकार ने पिछली सरकारों द्वारा बनाए भ्रष्टाचार और माफिया संस्कृति को खत्म कर राज्य में राजनीति के एक नए युग की शुरुआत की है।आप सरकार ने राज्य का खोया हुआ गौरव वापस लाने के लिए भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति अपनाई है।उन्होंने पंजाब को भारी कर्ज में धकेलने के लिए पिछली कांग्रेस,शिअद और भाजपा सरकारों की खिंचाई की और कहा कि उनके अधिकांश नेता भ्रष्टाचार में लिप्त थे।

आप सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कण्डा ने कहा कि मान सरकार ने सात महीनों में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए,जो पिछली सरकारें अपने शासन के 70 वर्षों में लेने में विफल रही थीं।कंडा  ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान किए वादे के मुताबिक आप सरकार रोजगार पैदा कर रही है।सरकार ने 9000 शिक्षकों की सेवाओं को नियमित किया है और शेष 28000 संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की प्रक्रिया चल रही है।सरकार ने पुलिस विभाग में भरे गए विभिन्न संवर्गों के 2500 पदों को भरने के साथ-साथ विभिन्न सरकारी विभागों में खाली पड़े 26,000 पदों के लिए भी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here