प्रधानमंत्री मोदी की दूरगामी सोच के चलते देशवासियों को डरने की जरुरत नहीं: सुरेश भाटिया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। चीन में कोरोना की पुन: दस्तक से भले ही दुनिया के दूसरे देशों में दहशत का माहौल हो, लेकिन भारत के निवासियों को इससे डरने की कोई जरुरत नहीं है। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरगामी सोच और वैक्सीनेशन को लेकर उनकी गंभीरता ने देशवासियों को सुरक्षा कवच दे रखा है। जिसके चलते कोरोना को लेकर भारत में डरने की कोई जरुरत नहीं है। यह बात भाजपा जिला उपाध्यक्ष व पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू आज यहां जारी प्रैस विज्ञप्ति में कही। भाटिया ने कहा कि कोरोना को लेकर पहले से ही बरती गई सावधानियों के चलते आज अधिकतर भारतीय सुरक्षित हो चुके हैं तथा जिन लोगों ने अभी तक बूस्टर डोज़ नहीं लगवाई है, उन्हें अपील है कि वे बूस्टर डोज़ जरुर लगाएं ताकि कोरोना के संभावित खतरे को भी पूरी तरह से टाला जा सके।

Advertisements

भाटिया ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना संबंधी जो गाइडलाइंस जारी की हैं, उनका पालन करें। दो गज़ की दूरी, मास्क जरुरी तथा भीड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें। उन्होंने कहा कि किसी तरह से डरने की जरुरत नहीं, न तो लॉक डाउन लगेगा और न ही सख्त पाबंदियां लगाई जाएंगी। इसलिए सभी अपने कामकाज करें और समाज व देश के प्रति अपने फर्ज को पूरी गंभीरता और निष्ठा से निभाएं। भाटिया ने कहा कि अगर किसी को बूस्टर डोज़ लगवाने में किसी तरह की परेशानी पेश आती है तो वह इस बाबत स्वास्थ्य अधिकारियों से भी मिल सकता है और भाजपा कार्यकर्ताओं को भी बता सकता है ताकि जो लोग वैक्सीन से वंचित रह चुके हैं उनकी वैक्सीनैशन पूरी हो सके। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here