सरकारी स्कूल अजजोवाल में अभिभावक अध्यापक मिलनी-कम-इंस्पायर मीट का आयोजन किया गया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल अजजोवाल में प्रिंसिपल चरण सिंह की अध्यक्षता में अभिभावक अध्यापक मिलनी- कम- इंस्पायर मीट का आयोजन किया गया | एसडीएम प्रीत इंदर सिंह तथा उप जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी धीरज विशिष्ट ने इंस्पायर मीट का औचक निरीक्षण किया | इस मौके पर एसडीएम प्रीत इंदर सिंह ने बच्चों के अभिभावकों तथा अध्यापकों से बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब सरकार शिक्षा का स्तर और ऊंचा उठाने के लिए पूरा प्रयास कर रही है | उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है | बच्चों पर अध्यापक का जो प्रभाव रहता है उसको नजरअंदाज नहीं किया जा सकता | अध्यापक का कर्तव्य बनता है कि वह बच्चे मे पाई जा रही विशेष क्षमता को बाहर लाकर उसे इस काबिल बनाए कि वह समाज की उन्नति के लिए दिन रात एक कर दे | उन्होंने कहा कि अपने विद्यार्थी को उच्च पद पर आसीन देखकर अध्यापक को जो प्रसन्नता होती है उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता |

Advertisements

उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वे अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजें और स्कूल से घर लौटने पर उसकी पढ़ाई के बारे में उससे जानकारी हासिल करें | उन्होंने स्कूल द्वारा आज के आयोजन के लिए किए गए इंतजाम की सराहना करते हुए कहा कि इसे आगे से और भी बेहतर बनाने का प्रयास किया जाना चाहिए ताकि बच्चों के अभिभावक लगातार स्कूल आकर अपने बच्चे की पढ़ाई के बारे में जानकारी हासिल करते रहे | उन्होंने प्रिंसिपल चरण सिंह से स्कूल में पढ़ रहे बच्चों तथा पढ़ा रहे अध्यापकों की संख्या के बारे में जानकारी ली | इस उपरांत उप जिला शिक्षा अधिकारी धीरज विशिष्ट ने इस इंस्पायर मीट का औचक निरीक्षण करते हुए अध्यापकों को बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने को कहा |

उन्होंने कहा कि आज के दौर में एक-एक अंक कीमती होता है इसलिए बच्चों को इस तरह से तैयारी करवाई जाए ताकि वे आगे जाकर अच्छे फील्ड में अपना नाम कमा सकें | उन्होंने कहा कि आज सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों को मात दे रहे हैं | सरकारी स्कूलों में सभी सुविधाएं दी जा रही है | इस मौके पर लेक्चरर शरणदीप कौर, उपेंद्र सिंह, राजिंदर पाल सिंह, परमजीत बैंस, किशोर कुमार, हरिंदर सैनी, अमनीत कौर, गुरदीप कौर, संगीता सैनी, अमनदीप कौर, रजनीश, मोनिका, अंजू , बवनीत कौर,अनु आनंद तथा अमरीक सिंह आदि भी उपस्थित थे | 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here