होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। एन.सी.यू.आई प्रोजेक्ट होशियारपुर पंजाब द्वारा अनिल लांबा प्रोजेक्ट अधिकारी होशियारपुर की देखरेख में ’आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत 23.12.22 को सरकारी सीनियर सकेंडरी स्कूल अजजोवाल में युवाओं के लिए ’सहयोग के माध्यम से रोजगार सृजन’ के विषय पर एक सैमीनार का आयोजन किया गया। श्री लांबा ने छात्रों को सहकारी क्षेत्र, एन.सी.यू.आई प्रोजेक्ट के लक्ष्य और उद्देश्य, एन.सी.यू.आई सोशल मीडिया, युवाओं के लिए गैर-कृषि योजना, महिला सशक्तिकरण के लिए एस.एच.जी और कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी ।
अश्विनी कुमार सहिकारी शिक्षा प्रशिक्षक ने सहिकारिता के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के लिए ’माई भागो स्त्री शक्ति योजना’ के बारे में भी छात्रों जानकारी दी। छात्रों के लिए निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। एन.सी.यू.आई प्रोजेक्ट होशियारपुर की ओर से 1 से 14वां स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। चरण सिंह प्रिंसीपल ने 11वीं और 12वीं के 146 विद्यार्थियों को सहकारिता के बारे में बहुमूल्य जानकारी देने के लिए एन.सी.यू.आई टीम का धन्यवाद किया। दलवीर सिंह तथा स्कूल के स्टाफ ने भी एन.सी.यू.आई प्रोजेक्ट होशियारपुर का धन्यवाद दिया।