इंजीनियर कुलदीप सिंह ठाकुर ने पावरकाम के एक्सियन सिटी के रूप में संभाला पदभार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़):रिपोर्ट: राकेश भार्गव। आज इंजीनियर कुलदीप सिंह ठाकुर ने बतौर सीनियर एक्सियन शहरी मंडल (पावरकाम) का पदभार ग्रहण कर लिया। इस मौके उन्होंने बताया कि इससे पहले वह होशियारपुर के ही पावर काम के दफ्तरों सब अर्बन मंडल तथा डिप्टी चीफ इंजीनियर कार्यालय में तैनात रहे हैं। युवा इंजीनियर कुलदीप ठाकुर ने द स्टैलर न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि वह गढ़दीवाला के पास एक छोटे से गांव से संबंधित हैं। उनके पिता जी भी पंजाब राज्य बिजली बोर्ड जो कि अब पावर काम बन चुका है, में कार्यरत थे। उनका एक ही स्वपन था कि वह मुझे पावर काम में एक बड़े अधिकारी के रुप में देखना चाहते थे। उनका स्वपन पूरा करने के लिए फिर दिन रात एक कर दिया और विभाग में सीधे एसडीओ के रूप में 12-05-2010 को दसुहा मंडल के अंतर्गत ज्वाइन किया। 17-04-21 से बतौर एक्सियन कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि उनकी कार्य करने की लग्न को ही देखते हुए उन्हें अब शहरी मंडल का पदभार दिया गया है। उनकी पूरी कोशिश रहेगी के मूल्यवान उपभोक्ताओं को कोई परेशानी ना आए। स्टाफ को साथ लेकर जो उनके कार्यक्षेत्र में होगा, उसे हर हाल में पूर्ण करने का प्रयास करेंगे।

Advertisements

उन्होंने कहा कि क्योंकि सर्दी का प्रकोप निरंतर जारी है और कुछ लोग हीटर और पानी गर्म करने के लिए रौड का प्रयोग करते हैं जो कि बहुत ही खतरनाक है। उन्होंने कहा कि कोई भी उपभोक्ता उन्हें उनके कार्यालय में कार्य दिवस में कभी भी मिल सकता है। इस मौके अन्य के अलावा एसडीओ संदीप शर्मा, राजीव जसवाल, यसपाल, विक्रांत जोशी, नरेंद्र सिंह, आशीष शर्मा, इंद्रपाल सिंह, मनिंदर सिंह, योहेश, केवल शर्मा एवं जितेंद्र कुमार भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here