सरस्वती विहार में 22.24 लाख रुपए की लागत से इंटर लाकिंग टायलों का काम शुरु: अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने स्थानीय वार्ड नंबर 7 के सरस्वती विहार में 22.24 लाख रुपए की लागत से मुकम्मल होने वाले इंटर लाकिंग टायलों के कार्य की शुरुआत करवाते हुए कहा कि शहरी वातावरण सुधार प्रोग्राम के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों को समयबद्ध ढंग से मुकम्मल करवाया जाएगा।

Advertisements

विकास कार्यों की शुरुआत के मौके पर उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से शहर के हर वार्ड में जरुरी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं व बहुत वार्डों में कई अहम कार्य संपन्न किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि शहर में 100 प्रतिशत वाटर सप्लाई व सीवरेज के कार्यों के अलावा गलियों, ओपन जिम आदि स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे बुनियादी ढांचे को और मजबूती मिल रही है।

इस मौके पर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, सुदर्शन धीर, मनमोहन सिंह कपूर, सुरेश कुमार, परमजीत कौर, मलकीत चंद, कर्म चंद, राम प्रकाश, सतीश शर्मा, अवतार सिंह, दिनेश कौशल, दर्शन कौशल, अशोक मेहरा, केवल सिंह, शादी लाल, जगीर सिंह, स्नेह लता व अशोक शारदा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here