हलका चब्बेवाल के 5585 परिवारों के 11 करोड़ 38 लाख के कर्ज माफ: डा. राज कुमार

ब्बेवाल (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार द्वारा अपने चुनाव वायदे को पूरा करते हुए किसानों के 2 लाख के कर्जे माफ किए गए है और अब बेजमीनी किसान और मजदूरों के भी 520 करोड़ के कर्जे माफ किए जा रहे हैं। इस संबंधी श्री आनंदपुर साहिब में पंजाब सरकार द्वारा चैक बांट समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अगुवाई में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की। इस समागम में इलाका चब्बेवाल के विधायक और पंजाब प्रदेश एससी डिपार्टमैंट चेयरमैन डा. राज कुमार चब्बेवला ने भी भाग लिया। इस मौके पर डा. राज कुमार ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह भारत रत्न डा. बीआर अंबेडकर साहिब की सोच को मान्यता देते गरीब, पिछड़े वर्ग और महिला वर्ग की आर्थिक, सामाजिक स्तर को ऊंचा उठाने के लिए व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं।

Advertisements

उनकी दूरदर्शी सोच का नतीजा है हमारे स्कूलों ने नैशनल इडैक्स में पहला स्थान हासिल किया है और हमारे सरकारी स्कूलों में ज्यादातर बच्चे दलित और गरीब वर्ग से ही है। बेजमीनी किसान और मजदूरों के कर्ज माफ करके कैप्टन सरकार ने पंजाब के गरीब तवके को बड़ी राहत दी है। इस मौके पर डा. राज कुमार ने 5585 परिवारों के 11 करोड़ 38 लाख के कर्ज माफ किए जाने पर कैप्टन अमरिंदर सिंह का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हलका चब्बेवाल के विकास के लिए ग्रांट और हलका निवासियों के लिए स्कीमों का फायदा पहुंचाया। जिसके लिए उनका तह दिल से धन्यवाद करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here