बागपुर सतौर स्कूल में पहला मास काउंसलिंग कार्यक्रम शुरू

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। रोजगार जनरेशन व ट्रेनिंग विभाग पंजाब द्वारा जिले के स्कूलों में करवाए जाने वाले मास काउंसलिंग कार्यक्रम के तहत पहला प्रोग्राम आज सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल बागपुर सतौर में करवाया गया। जिसमें नजदीकी कई स्कूलों के विद्यार्थी शामिल हुए।

Advertisements

इस प्रोग्राम में विभिन्न वक्ताओं ने विद्यार्थियों को अलग-अलग कोर्सो बारे अवगत करवाया। प्रोग्राम में जसवंत राय जिला रोजगार और कारोबार अधिकारी के अलावा जिला शिक्षा अधिकारी सैकेंडरी मोहन सिंह लेहल, जिला गायडैंस काउंसलर बेअंत सिंह, वाईस प्रिंसीपल सीनियर सैकेंडरी स्कूल बागपुर सतौर परमजीत सिंह धुग्गा, इस्टरक्टर आई.टी.आई. नरेश कुमार, जे.आर पॉलीटैक्नीकल कालेज इंद्रजीत कौर, एन.सी. बासू काउंसलर पी.एन.बी. यादविंदर सिंह एम.एस.डी.सी., सी.पाइट तलवाड़ा व कई अध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों को संबोधन किया। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को 12वीं के बाद अलग-अलग कोर्सों बारे अवगत करवाया। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सख्त मेहनत से पीछे नहीं हटना चाहिए। गौरतलब है कि मास काउंसलिंग प्रोग्राम अलग-अलग सरकारी स्कूलों में 30 नवंबर तक करवाए जा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here