ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में पंजाब टीम रही पांचवें स्थान पर, होशियारपुर की अक्षिता शर्मा ने जीते दो स्वर्ण पदक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब टीम में शामिल होशियारपुर के 5 कराटे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हरियाणा के हिसार नगर में एशियन कराटे फेडरेशन के जज शिहान हरीश सिराधना के नेतृत्व में आयोजित ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर पांच स्वर्ण,दो रजत और दो कांस्य पदक जीतकर जिला होशियारपुर और पंजाब का नाम बढ़ाया ।अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कराटे कोच शिहान जगमोहन विज से जगमोहनस इंस्टिट्यूट ऑफ ट्रेडिशनल कराटे में ट्रेनिंग ले रहे इन खिलाड़ियों  में शामिल सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल होशियारपुर की छात्रा अक्षिता शर्मा ने अविस्मरणीय प्रदर्शन करते हुए 11 से 12 वर्ष आयु वर्ग की लड़कियों के व्यक्तिगत काता और शियाई कुमिते में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण पदक जीते। जबकि पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हुए डीएवी कॉलेज होशियारपुर की मनीषा ने एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता । सरकारी मिडिल स्कूल बहादरपुर के छात्र करन कुमार ने  शियाई कुमिते

Advertisements

मुकाबलों में अपनी पहली ही ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता और काता स्पर्धा में वह दूसरे स्थान पर रहे । माउंट कार्मेल स्कूल , ककों के छात्र और टीम जे.आई.टी.के  के मेंबर अदब प्रीत सिंह  ने भी काता मुकाबलों में स्वर्ण पदक जीता और  कुमीते मुकाबलों में वह तीसरे स्थान पर रहे। डीएवी कॉलेज होशियारपुर की अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी आरती कुमारी ने व्यक्तिगत काता मुकाबलों में रजत पदक जीतने का गौरव प्राप्त किया जबकि शियाई कुमितेमुकाबलों में आरती तीसरे स्थान पर रही ।उल्लेखनीय है पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हुए होशियारपुर के 5 खिलाड़ियों ने 5 स्वर्ण पदक जीते और पंजाब टीम ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पदक तालिका में पांचवा स्थान प्राप्त किया। ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप विजेता खिलाड़ी अपने चीफ कराटे कोच शिहान जगमोहन विज के साथ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here