प्रदेश कार्यकारिणी भाजपा का पानी के मुद्दे पर स्टैंड सराहनीय:तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भाजपा नेताओं पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, पूर्व मेयर शिव सूद, विजय पठानिया, सुरेश भाटिया बिट्टू, अश्विनी गैंद, यशपाल शर्मा, जिवेद सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया कि अमृतसर में गत दिवस दो दिवसीय संपन्न हुई भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी में पार्टी ने एस.वाई.एल मुद्दे पर सराहनीय स्टैंड लेते हुए एस.वाई.एल की मांग को सिरे से नकारते हुए कहा है कि पंजाब के पास एक बूंद भी फालतू पानी नहीं है, जो कि किसी अन्य राज्यों को दिया जा सके। कार्यकारिणी में मौजूदा सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह उठाते हुए कहा गया है, कि आम आदमी पार्टी की सरकार के आने से पंजाब में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गई है, भ्रष्टाचार बड़ा है व किसी भी माफिया पर लगाम नहीं लगाई गई।

Advertisements

आम आदमी पार्टी सरकार को जनता ने झूठे वायदो व ग्रांटियों के आधार पर विशाल जनमन दिया था, परंतु अभी तक लोगों को लारे ही लगाए जा रहे हैं, महिलाओं को 1000 रुपए प्रतिमाह नहीं मिल रहा,किसानों की हालत बद से बदतर हो गई है, कर्मचारी सडक़ों पर बैठे हैं,रेत बजरी मिल नहीं रही, सरकार का पैसा आम आदमी पार्टी अपनी इश्तिहार बाजी में व्यर्थ गंवा रही है, सबसे बड़ी बात यह है कि पंजाब में नौजवान नशे से मर रहे हैं, परंतु सरकार का ध्यान सिर्फ अपने प्रचार की तरफ ही लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार लोगों को भ्रष्टाचार रहित साफ-सुथरा प्रशासन देने में नाकाम रही है। पंजाब की जनता आज सरकार से त्रस्त है। उन्होंने कहा कि एस.वाई.एल के मुद्दे पर इस स्पष्ट स्टैंड पर एस,वाई.एल को बनाने के मंसूबों पर पानी फिर गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here