राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का बलिदान दिवस मनाया

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में सोमवार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के बलिदान दिवस पर देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वालों को याद किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) दलजीत कौर के अलावा सिविल-पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने महात्मा गांधी जी की तस्वीर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान पंजाब पुलिस की टुकड़ी की ओर से हथियार उल्टे कर श्रद्धांजलि भेंट की गई। इसके बाद सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों के बलिदान को याद किया।
श्रद्धांजलि समागम में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि भेंट करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की ओर से दर्शाए सच, प्रेम व अहिंसा के रास्ते पर चलते हुए उनके आदर्शों को अपनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में अहम योगदान देने के साथ-साथ अहिंसा व सत्याग्रह के मार्ग पर चलते हुए आजादी की लड़ाई का नेतृत्व किया था। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और अन्य महान देश भक्तों, शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिए गए बलिदानों के स्वरुप हम सभी आजादी का सुख भोग रहे हैं। इस लिए हम सभी को इन महान शख्सियतों द्वारा संजोए गए सपनों की पूर्ति के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी, लगन, अनुशासन व समर्पण की भावना से निभाने के लिए भी प्रेरित किया। इस अवसर पर एस.पी(मुख्यालय) मंजीत कौर, एस.डी.एम. प्रीतइंदर सिंह बैंस, सहायक कमिश्नर(सामान्य) व्योम भारद्वाज, सहायक लोक संपर्क अधिकारी लोकेश कुमार के अलावा अलग-अलग विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here