पंजाब सरकार की ओर से कौशल विकास आविष्कारों को प्रोत्साहित करने के लिए आवेदनों की मांग

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार की ओर से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कौशल व नवीनतम आविष्कारों को उत्साहित करने के लिए प्लेटफार्म मुहैया करवाने के लिए विशेष पहलकदमी करते हुए कारगीरों, किसानों, विद्यार्थियों, उद्यमियों, घरेलू महिलाओं से प्रार्थना पत्रों की मांग की गई है। आवेदक  https://forms.gle.WttkiLmEVmnFrKNx6  पर जाकर फार्म भर सकते हैं। डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि (ग्रास रुट इनोवेटर्स ऑफ पंजाब)‘ग्रीप’ के अंतर्गत पंजाब स्टेट कौंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नालॉजी, साइंस टैक्नालॉजी व वातावरण विभाग पंजाब व नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन के सहयोग से जमीनी स्तर पर लोगों की ओर से किए जा रहे आविष्कारों/काम करने की नवीनतम विधियों को प्रफुल्लित किया जाना है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रदेश में कारीगर, किसान, विद्यार्थी, उद्यमी व घरेलू कामकाजी महिलाएं 5 मार्च तक आवेदन कर सकती हैं।
इसके अंतर्गत योग्य व उचित पाए जाने पर उनके आविष्कारों/ विधी को जहां बौद्धिक संपदा(इंटलैक्चूअल प्रोपर्टी राइट) के अधिकार के अंतर्गत सुरक्षित किया जाएगा, वहीं प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता भी मिलेगी। उन्होंने बताया कि आवेदक अपनी आविष्कारों/ विधी की प्रमाणिकता व दायरा बढ़ाने के लिए अलग-अलग संस्थाओं के साथ समझौता करने के योग्य भी हो सकेंगे। डिप्टी कमिश्नर ने जिले में कौशल विकास के लिए इस योजना को बड़ा कदम करार देते हुए किसानों, विद्यार्थियों व महिलाओं को आह्वान किया कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रार्थना पत्र भेजें। अधिक जानकारी  www.pscst.punjab.gov.in  पर प्राप्त की जा सकती है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here