शामचौरासी(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: दीपक मट्टू। बीते दिनों शाम चौरासी इलाके मे पुलिस के उच अधिकारियों की हाजिरी मे एक थानेदार द्वारा रेड कर रही पुलिस की फोटो खीचने पर पत्रकार का मोबाइल छीन लिया था ओर तो ओर बदसलूकी करते हुए झूठा पर्चा करने की धमकी भी दे डाली थी। जिसके विरोध मे शाम चौरासी मे घटना स्थ्ल के आसपास के दूकानदारों ने एकत्रित होकर बैठक कर पत्रकार के हक मे आवाज उठाई है और उक्त थानेदार के खिलाफ कारवाई की मांग की। इस मौके पर दूकानदारों ने कहा कि पुलिस मे ऐसे अधिकारी इंसाफ को दबाते है ओर पुलिस की छबि भी खराब करते है, आज एक पत्रकार से बदसलूकी की है तो आम आदमी से कैसे पेश आते होंगे। इस अवसर पर एक दुकानदार ने कहा कि जिस दिन पुलिस रेड करने आई थी तो कुछ दूकानदारों के साथ भी गलत व्यवहार किया था ।
इस मौके कुछ भरोसेयोग सूत्रों ने बताया कि डीएसपी सुरिंदर पाल देहाती होशियारपुर, एसएचओ पंकज शर्मा थाना बुल्लोवल की अगुवाई में जिस दिन रेड पडऩी थी तो शामचौरासी मे दर्जनों नशा बेचने वालों को पुलिस की रेड की पहले से भनक लग गई थी। जिसके बाद दर्जनों नशा बेचने वाले अंदरग्राउंड हो गए थे और पुलिस को जैसी कामयाबी मिलनी थी वैसी कामयाबी नहीं मिली। जिसमें पुलिस के किसे एक खास अधिकारी जो पहले शामचौरासी में ही रह चुका था जिसको सभी नशा तस्करों की जानकारी थी। उस पर शक जताया जा रहा है। इस दौरान कुछ लोगों ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पुलिस में ही कुछ एक दो मुलाजिम है जो समाज विरोधी अनसरों को शह देते है जिसके कारण ईमानदार पुलिस मुलजिम भी बदनाम हो जाते है। इस अवसर पर दुकानदार सरबजीत फतू, बलविंदर सिंह ठंडू, चोपड़ा टी स्टाल, मानव मट्टू, लाल चंद विरदी समाज सेवक, बलविंदर बिल्लू, गोपी, प्रेम लाल गिलल, मनोज कुमार मट्टू, हरप्रीत सिंह धामी, वरिंदर कुमार, बिंदर इलैक्ट्रिकल अन्य मौजूद थे।