तलवाड़ ने बाक्सिंग खिलाड़ी साहिल कल्याण को किया सम्मानित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट:मुक्ता वालिया। प्रतिभा को अगर बढऩे दिया जाए तो एक दिन वो मुकाम हासिल कर लेती है। बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेने से उनका मानसिक व शारीरिक विकास दोनों होते है। उपरोक्त शब्द पंजाब यूथ डेवलेपमैंट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड़ ने बॉक्सिंग में अच्छा प्रर्दशन करने वाले वार्ड न. 4 के साहिल कल्याण को सम्मानित करते हुए कहे।

Advertisements

तलवाड़ ने कहा कि नौजवानों में खेलों के प्रति रुचि उन्हें जीवन में अनुशासनिक रहने के लिए प्रेेरित करते है। इस मौके पर पंजाब प्रदेश की सचिव पार्षद नीति तलवाड़ ने कहा कि वार्ड न. 4 के हर एक बच्चे के सपने को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह बच्चे अपने मां-बाप के साथ-साथ शहर का नाम भी रोशन कर रहे है। इसलिए इन बच्चों का होंसला बढ़ाने के साथ इन्हे अपना कैरियर बनाने में हर संभव सहायता देने का प्रयास किया जा रहा है।

इस मौके पर राज कुमार, परमजीत कौर, राज रानी, अशोक कुमार, अनिल कुमार, सोनिया, नैंसी कल्याण, मंगत सिंह, वनीता कुमारी, राकेश, अमन, हरविंदर कौर भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here