किसानों ने गन्ने से लदी ट्रालियां श्री हरगोबिंदपुर रोड़ पर खड़ी कर लगाया जाम

होशियारपुर/ टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। प्रदेश में प्राइवेट चीनी मिलों के शुरू होने में हो रही देरी से दुखी किसानों का आंदोलन तेज करते हुए ब्यास दरिया पुल पर जाम लगाकर धरना शुरू कर दिया। प्रधान बलविंदर सिंह राजू की अध्यक्षता में पुल के नज़दीक सुबह पुल पर गन्ने से लदी ट्रालियां खड़ी कर टांडा श्री हरगोबिंद पुर सडक़ पर जाम लगा दिया। इस अवसर पर प्रदर्शनकारी किसानों ने निजी मिल प्रबंधकों और प्रदेश सरकार खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दोष लगाया कि मिल प्रबंधक और सरकार मिलीभगत से किसानों को सडक़ों पर रुलाने के लिए मजबूर कर रहे हैं।

Advertisements

उन्होंने इस अवसर पर गन्ने की सही कीमत और पिछले बकाये की भी मांग करते हुए किसानों को सडक़ों पर लाने वाली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरने में माझा किसान संघर्ष कमेटी के प्रधान बलविंदर सिंह राजू औलख, बाबा कंवलजीत सिंह पंडोरी, बाबा तरनजीत सिंह , सरपंच बलकार सिंह फुलड़ा, पंच सुरिंदर सिंह सोनू, लखविंदर सिंह, बख्शीश सिंह, गुरप्रीत सिंह, नंबरदार दलीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, राजिंदर सिंह धकड़, मनप्रीत सिंह रिआर, कुलवंत सिंह, हरविंदर सिंह, मनप्रीत सिंह रिआर, मेजर सिंह, अवतार सिंह फौजी, सकत्तर सिंह, सोनू मंडीवाला, जग्गा, हरदीप सिंह, परगट सिंह, बलविंदर सिंह, संदीप सिंह, बख्शीश सिंह भिंडर, मेजर सिंह, बलजिंदर सिंह, अमरजीत सिंह, मनदीप सिंह, दलबीर सिंह औलख, रुपिंदर सिंह, जसपाल सिंह, कुलविंदर सिंह, नछत्तर सिंह, सरताज सिंह, बलराज सिंह, हरदीप सिंह, बिक्रमजीत सिंह, दलीप सिंह, गुरजीत सिंह, अमरजीत सिंह संधू इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here