गांव कक्कों में सरपंच और गांव के व्यक्तियों में हुई हाथापाई, दो के खिलाफ मामला दर्ज

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर के साथ लगते गांव कक्कों में बीरबार देर रात गांव में पंचायत द्वारा करवाए जा रहे सीवरेज के काम को लेकर गांव की सरपंच और गांव के कुछ लोगों के बीच जोरदार बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि देखते खूनी लड़ाई का रूप धारण कर लिया। गांव की सरपंच व दूसरे पक्ष के बीच पत्थर और ईटों से लड़ाई शुरू हो गई। जिस कारण गांव की सरपंच और दूसरे पक्ष के एक नौजवान के सर पर और बाजू पर ईटें लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मामला को शांत करने के लिए थाना मॉडल टाउन की पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया।

Advertisements

पुलिस ने गांव की सरपंच राजविंदर कौर और सुनील कुमार निवासी कक्कों के खिलाफ धारा 323, 341 के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना माडल टाऊन पुलिस के एएसआई सुखराम ने बताया कि गांव में सीवरेज का काम करवाया जा रहा है और सरपंच राजविंदर कौर खुद वहां खड़ी होकर उक्त काम करवा रही थी कि इसी दौरान गांव के निवासी सुनील कुमार ने चल रहे काम का विरोध करना शुरू कर दिया। दोनों के समर्थक भी मौके पर पहुंच गए और बहसबाजी शुरू हो गई। जिस पर वह पुलिस पार्टी के साथ सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here