कपूरथला-होशियारपुर मेडिकल कॉलेज को लेकर क्रेडिट वार,बजट में फिर छेड़ा राग, 4 साल में एक ईंट नहीं लगी

कपूरथला(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गौरव मढ़िया। केंद्र सरकार द्वारा 4 वर्ष पहले पंजाब के दोआबा के कपूरथला और होशियारपुर में 2 मेडिकल कॉलेज की सौगात देने के बाद से प्रदेश की हर सरकार इनको बनवाने का दावा करते हुए सिर्फ क्रेडिट वार में लगी हुई है। इसी के चलते आज फिर पंजाब की AAP सरकार के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने अपने बजट में कपूरथला – होशियारपुर मे मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की कर दी है। सरकारों के रवैये से अब जनता को मेडिकल कॉलेज बनना एक ख्वाब सा नजर आने लगा है। बता दें कि वर्ष 2019 में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर मेडिकल कॉलेज की सौगात दी थी और केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट को लेकर केंद्र सरकार ने वर्ष 2020 में अपने हिस्से में से बड़ी-बड़ी राशि भेज भी दी थी। लेकिन उस समय प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा क्रेडिट लेना शुरू कर दिया गया। अब मौजूदा आप सरकार इस मेडिकल कॉलेज को बनाने के दावे करते हुए क्रेडिट लेने में लगी हुई है।

Advertisements

जबकि जमीनी स्तर पर इन 4 वर्षो में कपूरथला के मेडिकल कॉलेज के नाम से एक ईट भी नहीं रखी गई है।हालांकि 27 नवंबर 2022 को CM भगवंत मान खुद मेडिकल कालेज के निर्माण स्थल का दौरा करके गए और उस दौरान उन्होंने इसके जल्द निर्माण कार्य शुरू किए जाने का दावा किया था। और अब चार माह बाद भी बजट में इसकी घोषणा कर दी गई। बता दे कि कपूरथला के सकुर्लर रोड पर 20 एकड़ क्षेत्रफल में मेडिकल कालेज बनाया जाना है और इस प्रोजेक्ट पर कुल 428.69 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इस कॉलेज में अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में विद्यार्थी आएंगे, इसलिए 300 बिस्तरों वाले अति-आधुनिक सिविल अस्पताल के अलावा कॉलेज के साथ 10-12 मंजिलों वाले अति-आधुनिक होस्टल का भी निर्माण किए जाने का प्रावधान है। इस कालेज के बनने से कपूरथला के स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते खुलने की प्रबल संभावना है। भाजपा नेता उमेश शारदा के अनुसार केंद्र सरकार ने अपने हिस्से की दो किस्तों का पैसा लगभग 70 करोड़ रुपया भेज दिया है। अब पंजाब सरकार इसको लेकर काम करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here