श्री राम का जन्म काल्पनिक नही वास्तविक: साध्वी सत्प्रेमा भारती

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान एवं समुह नगर निवासियों द्वारा 4 दिवसीय श्री राम कथामृत का आयोजन स्मृति जंजघर ,पहाड़ी गेट हरियाना में किया गया । कथा के प्रथम दिवस में  कथा व्यास साध्वी सुश्री सत्प्रेमा भारती ने श्री राम जन्म प्रसंग का वाचन किया। उन्होंने बताया जब जब धर्म की हानी और अधर्म को बढ़ावा मिलता है तब तब वह शक्ति मानव शरीर धारण करती है। दुष्टों का विनाश और सज्जनों का उद्धार करती है। मानव के भीतर अज्ञान ही रावण है और ज्ञान का उदय हो जाना ही श्री राम का प्राकट्य है। रमन्ति इति रामः जो शक्ति कण कण में रमन कर रही है उसे राम कहा जाता है।

Advertisements

श्री राम विश्व की आत्मा हैं। श्री राम भारत के प्राण हैं। श्री राम के बिना नैतिकता की कल्पना भी नहीं की जा सकती। इस दौरान ‘राम भारत की पहचान’ ‘राम जिसको पसंद उसके जीवन में आनंद’ आदि भजनों का गायन किया गया। आरती में विशेष रूप में  साध्वी रुक्मणि भारती, साध्वी राजवंत भारती,भारत विकास परिषद के सभी सदस्य, श्री राजपूत करनी सेना के सभी सदस्य, डॉक्टर सविता ओहरी,पार्षद रजनी,कुलदीप आर्किटेक्ट, प्रवीण एस. एस कॉलेज प्रिंसिपल , चंदर शेखर गर्ग, गर्ग इलेक्ट्रॉनिक्स,कुलदीप बहल,इंदरजीत सिंह,अनुपम रत्तन अध्यापक, गुरविंदर सिंह, मनोज अध्यापक,पंडित गगनदीप आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को श्री आरती के साथ विश्राम दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here