स्पैशल बच्चों के प्रदेश स्तरीय सांस्कृतिक मुकाबले संपन्न, 300 विद्यार्थी और प्रशिक्षकों ने लिया भाग

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। आशादीप वैल्फेयर सोसायटी द्वारा स्पैशल ओलंपिक्स भारत पंजाब चैप्टर के सहयोग से जैम्स कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल होशियारपुर में 5वा पंजाब राज्य सांस्कृतिक मुकाबला करवाया गया। इस दो दिन के कार्यक्रम में लगभग 300 विद्यार्थी और कोच भाग ले रहे हैं। शाम के कार्यक्रम में सम्मानिय अतिथि के तौर पर जसवीर सिंह राजा गिल, विधायक टांडा, करमवीर सिंह धुम्मण विधायक दसूहा, डा. रवजोत सिंह विधायक शाम चौरासी, गुरविंदर सिंह पाबला जिला प्रधान, कर्मजीत कौर चेयरपर्सन जिला योजना जी शामिल हुए। अविनाश राये खन्ना पूर्व सांसद, उप-प्रधान भारतीय रेड क्रास सोसायटी, आई.एम.जे.एस. सिद्धू वर्धमान टेक्सटाईल, तरुण चावला वर्धमान यार्न एण्ड थ्रेड, संदीप गुप्ता, सी.ई.ओ. राजिंद्रा कार्बनस, डा. अनूप कुमार प्रधान डी.ए.वी. मैनेजिंग कमेटी, महिंद्रपाल सिंह बाजवा, युनिवर्सल ट्रेडरज़ होशियारपरु जी ने 50 हज़ार रुपये भेंट किए।

Advertisements

संदीप गुप्ता, राजिंद्रा कार्बनस होशियारपुर ने 21 हज़ार रुपये मंदबुद्धि बच्चों की भलाई के लिए भेंट किये। श्री अशोक अरोड़ा सलाहकार एस.ओ.बी. लुधियाना ने 50 हज़ार, संजीव जैन ने 31 हज़ार रुपये स्पैशल बच्चों की भलाई के लिए भेंट किए। प्रोजेक्ट डायरेक्टर परमजीत सिंह सचदेवा जी ने बताया कि दो दिन के इस कार्यक्रम में 10 इवेंट करवाये जा रहे हैं जिस में युनिफाईड डांस, सोलो सिंगिंग टीचरस, सोलो डांस मेल, फीमेल, ग्रुप डांस, फैशन शो, कोरियोग्राफी, गिद्दा आदि में स्पैशल बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने पूरे जोश के साथ इन में भाग लिया।

इस दो दिवसीय कार्यक्रम में स्टेज सैक्टरी की भूमिका रेखा कश्यप, सेंट जोसफ स्कूल जालंधर ने निभाई। लेक्कमी सेलून होशियारपुर ने स्पैशल बच्चों का मेक-अप किया तथा यह सेवा निशुल्क प्रदान की गई। अविनाश राये खन्ना जी ने सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए इनके जोश तथा जज्बे को सलाम किया। आशादीप वेलफेयर सोसायटी के कामों की प्रशंसा की। इस अवसर पर आशादीप वेलफेयर सोसायटी के प्रधान तरनजीत सिंह सी.ए. ने सम्मानिय अतिथियों तथा हमारे दानी सज्जनों का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर सचिव हरबंस सिंह, हरीश ठाकुर, भुपिंदर सिंह भारज, राम आसरा, एडवोकेट हरीश ऐरी, हरीश ठाकुर, हरमेश तलवाड़, राम कुमार, मलकीयत सिंह महेरु, सुरेश ठाकुर, स्पोर्टस डायरेक्टर, रेखा कश्यप, बरिंद्र कुमार कोर्स कोऑर्डीनेटर, प्रिंसीपल शैली शर्मा, लेकमी सेलून के वालंटियरज़ स्टाफ, जे.एस.एस. आशा किरन टीचरस ट्रेनिंग इंस्टीटयूट के वालंटियरज़ तथा स्पैशल बच्चे उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here