सरकारी स्कूल अज्जोवाल मे बच्चों के करवाए गए भाषण मुकाबले

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अज्जोवाल मे स्वीप कार्यक्रम के तहत बच्चों के भाषण मुकाबले करवाए गए | स्कूल इंचार्ज लेक्चरर शरणदीप कौर की अध्यक्षता में करवाए गए इन मुकाबलों के दौरान मैडम रजनीश ने बच्चों से अपील की कि वह 18 साल की आयु होने पर अपनी वोट जरूर बनाएं | उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है | जहां पर वोट के बल पर ही सरकारों का गठन होता है | उन्होंने कहा कि हमें आगामी चुनावों से पहले इस बात को निश्चित बनाना होगा कि कोई भी योग्य व्यक्ति वोट बनाने से वंचित ना रहे |

Advertisements

उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए ना केवल अपनी वोट बनानी चाहिए बल्कि अपने परिवार और अपने आसपास रहने वाले उन लोगों की वोट भी जरूर बनानी चाहिए जो 18 साल की आयु पूरी कर चुके हैं | उन्होंने कहा कि फॉर्म नंबर 6 भरकर चुनाव आयोग की साइट पर जाकर ऑनलाइन वोट भी बनाई जा सकती है और इसमें बहुत कम समय लगता है | इसके अलावा अपने क्षेत्र के बीएलओ के पास जाकर फॉर्म 6 भर  कर भी अपना नाम मतदाता सूची में अंकित करवाया जा सकता है | इस मौके पर करवाए गए भाषण मुकाबलों में अंजलि व कोमल ने पहला, ममता ने दूसरा तथा माला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया | इस मौके पर अमरिक सिंह ,परमजीत बैंस, देवकी रानी तथा कुलविंदर कौर उपस्थित थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here