विधायक जंगी लाल महाजन के प्रयासों से रजिस्ट्री पर लगाई रोक हटी

मुकेरियां (द स्टैलर न्यूज़)। मुकेरियां हल्का के विधायक जंगी लाल महाजन के प्रयासों से मुकेरियां के 11 गांवों में रजिस्ट्री पर लगाई गई रोक हटी। जिससे क्षेत्र के लोगों को भारी राहत मिलेगी। जानकारी देते हुए हल्का विधायक जंगी लाल महाजन एवं जिला भाजपा अध्यक्ष अजय कौशल सेठू ने बताया कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा बाईपास बनाने के चलते तहसील मुकेरियां के 11 गांव खानपुर, बिशनपुर, मोहिउद्दीनपुर, खड़क बलडा, बूढ़ेवाल, तंगरालियां, फत्तूवाल, जलाला, घसीटपुर, तलवंडी कलां, और मुसाहिबपुर की जमीनों की रजिस्ट्री, तबादला, लिमिट आदि पर रोक लगी हुई थी। जिस कारण क्षेत्र  निवासियों  को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था क्योंकि छोटे किसान, प्लाट मालिक व आम लोगों को अपने जरूरी कार्य हेतु जैसे कि किसी को बेटी की शादी के लिए, बच्चें को विदेश भेजने आदि कार्य करने होते हैं। 

Advertisements

अजय कौशल सेठू ने बताया कि डिप्टी कमिशनर होशियारपुर द्वारा रखी गई बैठक में विधायक जंगी लाल महाजन ने गंभीरता से यह मुद्दा उठाया के उनके क्षेत्र मुकेरिया में 11 गांवों की रजिस्ट्री पर रोक लगी होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।  जिसके बाद डिप्टी कमिशनर होशियारपुर कोमल मित्तल ने मुकेरियां के 11 गांवों पर लगी रजिस्ट्री पर रोग को हटा दिया है। जिसके बाद अब इन गांवों के लोग जमीन की रजिस्ट्री  करवा सकते हैं अपने रुके हुए कार्य करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अब इन 11 गांव में सिर्फ उसी जमीन की रजिस्ट्री पर रोक लगी है जिसका बाईपास बनने के लिए अधिग्रहण किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here