पंजाब में 11741347 टन गेहूं की खऱीद

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब राज्य में सरकारी एजेंसियों और प्राइवेट ट्रेडर्ज द्वारा 01 मई 2018 सांय तक कुल 11741347 टन गेहूं की खरीद की गई जबकि गत वर्ष इस दिन तक 11166046 टन गेंहू की खरीद की गई थी।
इस संबंधी जानकारी देते हुए पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि 01 मई 2018 सांय तक हुई कुल 11741347 टन गेहूं की खरीद में से सरकारी एजेंसियों ने 11695810 टन गेहूं (99.7 प्रतिशत) जबकि प्राइवेट ट्रेडर्ज ने 45537 टन (0.4 प्रतिशत) गेहूं की खरीद की।
सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा खरीद संबंधी जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि अब तक पनग्रेन ने 2698525 टन (23.0 प्रतिशत), मार्कफैड 2591714 टन (22.1 प्रतिशत), पनसप 2275072 टन (19.4 प्रतिशत) जबकि पंजाब राज्य गोदाम निगम 1606480 (13.7 प्रतिशत), पंजाब एग्रो इंडस्ट्री निगम ने 1165164 टन (9.9 प्रतिशत) गेहूं की खरीद की है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय खरीद एजेंसी भारतीय खाद्य निगम की तरफ से अब तक 1358855 टन (11.6 प्रतिशत) गेहूं की खरीद की गई है।
पंजाब सरकार द्वारा 01 मई 2018 तक 7934411 टन गेहूं मंडियों से उठा ली गई है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here