शेरे पंजाब अमर शहीद चौधरी बलवीर सिंह कर्मयोगी और लौहपुरुष थे: सैनी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सैनी जागृति मंच पंजाब की तरफ से आज अमर शहीद शेरे पंजाब  चौधरी बलबीर सिंह जी का 38वां शहादत दिवस बड़ी ही श्रद्धा पूर्वक सैनी भवन होशियारपुर में मनाया गया जिसमें समाज की वक्त अलग-अलग संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने बहुत भारी संख्या में एकत्रित होकर चौधरी साहब को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस अवसर पर मंच की तरफ से अमर शहीद शेरे पंजाब चौधरी बलबीर सिंह मेमोरियल अवॉर्ड होशियारपुर शहर की समाज सेवी संस्था श्री राम चरित्र मानस प्रचार मंडल को दिया गया इस अवसर पर इस अवार्ड को संस्था के प्रधान हरीश सैनी एवं महासचिव महेंद्र पाल गुप्ता ने अपने साथियों सहित प्राप्त किया इस अवसर पर मंच का संचालन जिला प्रधान प्रेम सैनी ने करते हुए चौधरी साहब के जीवन पर प्रकाश डाला इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए संदीप सैनी ने कहा कि चौधरी बलबीर सिंह जैसे कर्म योगी और लौह पुरुष नेता कभी कबार ही जन्म लेते हैं उन्होंने कहा कि आज भी पंजाब और खासकर होशियारपुर की आम जनता चौधरी बलबीर सिंह जैसे नेता को 38 बरस बाद भी याद करती है।

Advertisements

इस अवसर पर मंच के प्रधान सरदार कुलवंत सिंह सैनी ने चौधरी बलबीर सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चौधरी साहब ने अपने पूरे जीवन में हमेशा जरूरतमंदों की सहायता एक मसीहा के रूप में की थी आज भी चौधरी साहब के साथ जुड़े हुए किस्से कहानियां बनकर लोगों के दिलों में बसी हुई है उन्होंने कहा कि आज होशियारपुर की धरती चौधरी बलबीर सिंह जैसे नेता को तरस रही है इस अवसर पर श्री राम चरित्र मानस प्रचार मंडल के अध्यक्ष श्री हरीश सैनी ने सैनी जागृति मंच पंजाब की समूची कार्य करने का धन्यवाद करते हुए कहा कि शेर-ए-पंजाब चौधरी बलबीर सिंह मैमोरियल अवार्ड के लिए उनकी संस्था को चुनकर उन्होंने संस्था के समाजसेवी कार्यों को और बढ़ाने में हौसला अफजाई की है इस अवसर पर आम आदमी पार्टी की जिला अध्यक्ष एवं जिला प्लानिंग बोर्ड के चेयरमैन करनजीत कौर ने अपने संबोधन में कहा कि चौधरी बलबीर सिंह जी की शहादत युगो युगो तक हिंदू सिख एकता को आपस में जुड़े रखेगी उन्होंने कहा कि पंजाब के काले दौर में चौधरी बलबीर सिंह जैसे लोग पुरुष ने देश विरोधी तत्वों का डटकर विरोध किया और देश की एकता एवं अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी जो युगो युगो तक हमारे समाज को देश भक्ति एवं समाज भक्ति के लिए प्रेरित करती रहेगी।

करमजीत कौर ने कहा कि हमारी पंजाब सरकार भी चौधरी बलबीर सिंह जैसे नेताओं के पद चिन्हों पर चलकर पंजाब को खुशहाल एवं आपसी भाईचारे का एकजुट पंजाब बनाने का प्रयास कर रही है उन्होंने कहा कि शेरे पंजाब चौधरी बलबीर सिंह जैसे नेता आने वाली पीढिय़ों के लिए हमेशा ही प्रेरणास्रोत रहेंगे। कार्यक्रम में नेत्रदान एसोसिएशन के प्रमुख कार्यकर्ता एवं टांडा जॉन के अध्यक्ष सरदार वरिंदर सिंह मसीती को नेत्रदान जागरूकता के लिए मंच की तरफ से विशेष प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर चौधरी बलबीर सिंह जी के भतीजा अजय मोहन बाबी, मुकेरिया से ठाकुर दयाल सिंह, कामरेड गुरमेश सिंह, श्री शिव रात्रि एवं उत्साह कमेटी के अध्यक्ष हरीश खोसला कोऑपरेटिव सोसायटी के चेयरमैन विक्रम बॉबी, राजेश्वर बॉर्बी सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, भारतीय सनातन धर्म महावीर दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण गोपाल आनंद सैनी, यूथ फेडरेशन के अध्यक्ष सरदार अमरजीत सिंह ढाडेकटवाल, प्रसिद्ध गायक हरपाल लाडा पार्षद मोनिका कतना, पार्षद अशोक मेहरा, पार्षद मीना कुमारी, पार्षद मनजीत कौर, पूर्व पार्षद कर्मवीर बाली, सरदार बहादुर सिंह सुनेत, बीना कुमारी, कृपाल सिंह पाली, प्रभजोत सिंह सैनी, सुभाष चंद्र, कमलजीत सिंह सैनी, बलवीर सिंह सैनी, हरेंद्र कुमार सैनी, हरविंदर सिंह सैनी, तरलोचन सिंह सैनी, पवन शर्मा,जगतार सिंह सैनी, अवतार सैनी, रूस सैनी, नरेश सैनी, राजेंद्र सैनी, राजन सैनी, राम सैनी, प्यारे लाल सैनी, समाज सेवी संजीव अरोड़ा, ओंकार त्रेहन, ओंकार वाली, शिवचरण सिंह गिद्दा, टीकम पाल सिंह सैनी यमुनानगर, बलदेव सिंह सैनी, शीतल सिंह सैनी, रोशन लाल सैनी, ओंकार सिंह गोल्डी, कामरेड गंगा प्रसाद, होशियारपुर ऑटोमोबाइल के एमडी गुरप्रीत सिंह सैनी, एसपी शर्मा, वीर प्रताप राणा, वरुण शर्मा, जसदीप सिंह सैनी, जसविंदर सिंह सैनी, यशपाल सिंह सैनी, मंगत राम सैनी, दर्शन सिंह सैनी, चमन लाल सैनी, हरिराम सैनी, अरविंद सैनी, कृष्ण सैनी तथा अन्य उपस्थित है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here