मंत्री जिंपा ने गांव खडक़ां में 14 लाख रुपए की लागत से बनी सडक़ का किया लोकार्पण

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार प्रदेश के ग्रामीण विकास को लेकर लगातार गंभीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जहां सडक़ नेटवर्क को मजबूत किया जा रहा है वहीं जल सप्लाई जैसी हर बुनियादी सुविधाएं भी गांवों तक पहुंचाई जा रही है। वे गांव खडक़ां में 14 लाख रुपए की लागत से बनी करीब 2 किलोमीटर सडक़ के लोकार्पण करने के दौरान गांव वासियों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर मेयर सुुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी व डिप्टी मेयर रंजीता चौधरी भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि होशियारपुर विधान सभा क्षेत्र में कोई भी कच्ची सडक़ नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने जिन सडक़ों का बरसों से कोई काम नहीं करवाया, उन सडक़ों का भी निर्माण कार्य भगवंत मान की सरकार ने शुरु करवाया है। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री ने प्रदेश वासियों को कई टोल प्लाजाओं से मुक्ति दिलवाई है, जिसका सीधा लाभ आम जनता को पहुंचा है। उन्होंन कहा कि पंजाब सरकार ऐसी नीतियों पर कार्य कर रही है, जिसका सीधा लाभ आम जनता को पहुंचे। इस मौके पर सरपंच राज रानी, संदीप कौर, प्रदीप सिंह, राजू बाजवा, प्रीतपाल सिंह, प्रेम सिंह, तलविंदर सिंह के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here