स्पीकर कुलतार संधवां द्वारा डॉ. अमर सिंह आज़ाद के निधन पर गहरा दुख व्यक्त

चंडीगढ़, (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब विधान सभा स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने डा. अमर सिंह आज़ाद के निधन पर गहरे दुख का प्रगटावा किया है।

Advertisements

यहाँ से जारी बयान में स्पीकर स. संधवां ने कहा कि डा. अमर सिंह आज़ाद जोकि एम. डी. पीडियाट्रिकस और कम्युनिटी मेडिसन डिग्री हासिल प्रसिद्ध स्वास्थ्य माहिर थे। वह देश की पुरातन इलाज पद्धति, युनानी, आयुर्वैदिक और होम्योपैथी के माहिर थे। उन्होंने बताया कि डा. आजाद ने मूल अनाज पर बहुत काम किया और लाखों लोगों को सेहत के प्रति जागरूक करके भयानक बीमारियों से बचाया और इलाज किया।

उन्होंने कहा कि डॉ. अमर सिंह आज़ाद के निधन से हम एक विलक्षण सख्शियत से वंचित हो गए हैं। उन्होंने परमात्मा के समक्ष अरदास की कि वह दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में शाश्वत निवास प्रदान करे और पीछे रहे परिवार को ईश्वरीय आदेश मानने का हौंसला प्रदान करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here