किसान कमेटी दोआबा पंजाब 6 जुलाई को केंद्र व पंजाब सरकार के खिलाफ करेगी रोष प्रदर्शन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। किसान कमेटी दोआबा पंजाब के प्रधान व महासचिव जसविंदर सिंह दिहाना और हरबंस सिंह संघा ने एक संयुक्त बयान में कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 6 जुलाई, 2023 को मक्का और मूंग की फसलों की खरीद एम.एस.पी. पर करवाने के लिए होशियारपुर दाना मंडी में मार्केट कमेटी होशियारपुर के सचिव के कार्यालय के सामने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री पंजाब के पुतले फूंके जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि यह विरोध प्रदर्शन ठीक 11.30 बजे किया जाएगा।

Advertisements

किसान कमेटी दोआबा पंजाब के सभी कार्यकर्ताओं से समय पर पहुंचने की अपील करती है। संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल अन्य सभी संगठनों से भी अपली है कि वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ समय पर पहुंचें, ताकि केंद्र और पंजाब सरकार पर दबाव बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि पंजाब के पांच शहरों में यह पुतले फूंके जायेंगे। निजी व्यापारी सरकार द्वारा घोषित रेट से आधे रेट पर मक्की की खरीददारी रहे हैं जो किसानों की घोर लूट है। इस लूट को रोकने के लिए हमें एकजुट होकर लडऩा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here