अकाली दल सिटी प्रधान मधुबाला व सदस्य मनजीत सिंह और भाजपा नेता अशोक शुक्ला ने थामा कांग्रेस का दामन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कांग्रेस द्वारा विकास कार्यों को प्राथमिकता देना और किसानों के मुद्दे पर लिए गए स्टैंड का आम जनता पर काफी प्रभाव पड़ रहा है तथा वे इन सब से प्रभावित होकर कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं। इसी कड़ी के तहत वार्ड नंबर 21 निवासी व अकाली दल की सिटी प्रधान मधुबाला, अकाली नेता मनजीत सिंह और भाजपा नेता अशोक शुक्ला ने कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा एवं कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर अपने सैकड़ों साथियों सहित कांग्रेस का दामन थाम लिया। पार्टी में स्वागत करते हुए कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा कहा कि कांग्रेस आम जनता की पार्टी है और इसमें सभी धर्मों और जातियों का एक समान आदर किया जाता है तथा विकास कार्य ही हमारा एक मात्र लक्ष्य रहा है तथा मौजूदा समय में भी बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि किसान जोकि हमारा अन्न दाता है तथा देश के भंडार भरता है, के मुद्दे पर भाजपा द्वारा जो अन्याय किया जा रहा है उससे पूरा देश क्षुव्ध है तथा इसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने पार्टी में शामिल हुए नेताओं एवं उनके समर्थकों का स्वागत करते हुए उन्हें जन सेवा को समर्पित करने का आह्वान किया।

इस मौके पर कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं ने कहा कि देश को जाति और धर्म की राजनीति करके बांटने वाली भाजपा के दिन अब खत्म हो चुके हैं तथा इसकी भाईवाल रही अकाली दल पार्टी भी किसानों के मुद्दे पर कोई ठोक कदम नहीं उठा पाई। लेकिन, अपना अस्तित्व बचाने के लिए किसानों के साथ खड़े होने का ढोंग रच रही है। जबकि कांग्रेस पहले दिन से किसानों के मुद्दे पर उनके साथ खड़ी है तथा प्रदेश एवं होशियारपुर में विकास कार्यों का हर किसी पर प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा को विश्वास दिलाया कि नगर निगम चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत को सुनिश्चित बनाने के लिए वह पूरी मेहनत से कार्य करेंगे।

इस मौके पर नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन राकेश मरवाहा, जतिंदर कुमार, सेवा सिंह, अशोक शुक्ला, जोगा सिंह, कमलजीत राजू, मनजीत सिंह, तारा सिंह, सतवंत सिंह, राज कुमार, बोबी, भृगु कांत, सोनू कुमार, करमजीत सिंह, डा. हरजिंदर सिंह, राकेश, जगजीत सिंह, संदीप कुमार, बबलू, प्रदीप कुमार, डा. लखविंदर सिंह, शिंदरपाल, मनजीत सिंह, एस. कुमार तूर, कुलविंदर सिंह, अमनदीप कुमार, गुरप्रीत सिंह, तेजिंदर कुमार, हरजिंदर सिंह, तलविंदर सिंह, मनोहर सिंह, सतवंत सिंह, सुखविंदर सिंह, दीपक सिंह, राकेश कुमार, विक्की शर्मा, थोरु राम, हरदीप कौर, निर्मल कौर, सीमा देवी, मधु शर्मा, हरबंस कौर, शशी शर्मा, दलविंदर कुमार, शकुंतला, गुरमेज कौर, ममता कश्यप, गीता रानी, केवलप्रीत कौर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here