संघर्ष कमेटी ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर किया रोष प्रदर्शन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। ज़िला संघर्ष कमेटी की ओर से ज़िला अध्यक्ष कर्मवीर बाली की अध्यक्षता में कराची में 150 वर्ष पुराना माता का मन्दिर बुल्डोज़रों से गिरा देने पर रोष मुजाहिरा गया और ’’पाकिस्तान मुर्दाबाद’’ के नारे लगाये गये। कर्मवीर बाली ने कहा कि पाकिस्तान में हिन्दु सुरक्षित नही है, उनकी आबादी दिन-ब-दिन घटती जा रही है और वहां का प्रशासन भी हिन्दुओं की नही सुनता है। एक एकड़ भूमि पर भूमाफिया की नज़र थी जिन्होंने प्रशासन के साथ मिलकर मन्दिर गिरा दिया। कर्मवीर बाली ने कहा कि सिन्ध के काशयोर में अपराधियों ने 30 हिन्दुओं को बन्धक बना लिया है और वहां मानवाधिकार ने कानून व्यवस्था की बिगड़ती हालत पर चिन्ता व्यक्त की है।

Advertisements

कर्मवीर बाली ने कहा कि 1971 में बंगलादेश को आज़ाद करवाने वाला हिन्दुस्तान जिसमें भारत में वहां के लाखों शरणार्थियों को भारत में रहने के लिए जगह दी और उनका पालन पोषण किया, 90 हज़ार पाकिस्तान सैनिकों को बंधक बनाकर उनका लालन-पालन किया और बंगलादेश आज़ाद करवा कर सभी सैनिकों को पाकिस्तान को लौटा दिया। क्या भारत सरकार पाकिस्तान में रह रहे हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए कुछ नही कर सकती जो पाकिस्तान में रोज़ाना अपनी बहु-बेटियों की सुरक्षा करने में असमर्थ हैं। उनका अपहरण किया जा रहा है। उनका धर्म बदला जा रहा है। भारत सरकार ठोस कदम उठाये और हिन्दुओं के लिए कुछ करे। इस अवसर पर जत्थेदार बलवीर सिंह, नवल कालिया, नरिन्द्र सिंह, मदन दत्ता, जगन्नाथ किसन रामगढ़िया जत्थेदार बलवीर सिंह शामिल थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here