मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों पर बाढ़ प्रभावित इलाकों में 24 घंटे जंगी स्तर पर राहत कार्य जारी

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। बाढ़ के कारण संकट में घिरे लोगों को मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों अनुसार सहायता प्रदान करने की वचनबद्धता के तौर पर राज्य सरकार ने अपनी सारी मशीनरी झोंक दी है जिससे जल्द से जल्द जन-जीवन को फिर पटरी पर लाया जा सके। लोगों की सेहत को मुख्य प्राथमिकता देते हुये सेहत विभाग की टीमें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 24 घंटे सक्रियता के साथ काम कर रही हैं। इस समय 451 रैपिड रिस्पांस टीमें बाढ़ प्रभावित इलाकों में काम कर रही हैं। इसके इलावा 204 मैडीकल कैंप लगा कर मरीजों को मुफ़्त दवाएँ दीं जा रही हैं। राज्य में राहत कामों में तेज़ी लाने और मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों अनुसार 27261 व्यक्तियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है। राज्य में कुल 170 राहत कैंप चल रहे हैं, जिनमें 4871 लोग रह रहे हैं। 

Advertisements

प्रवक्ता ने बताया कि 19 जिलों के 1460 गाँव बाढ़ से प्रभावित हैं। माल विभाग की तरफ से अलग- अलग जिलों से प्राप्त रिपोर्टों अनुसार राज्य में बाढ़ के कारण कुल 40 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने आगे बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सूखे भोजन के पैकेट लगातार बाँटे जा रहे हैं। रूपनगर में 22896, पटियाला में 64000, ऐसएऐस नगर में 4800, ऐसबीऐस नगर में 5700 और फतेहगढ़ साहिब में 2200 सूखे भोजन के पैकेट बाँटे गए हैं। पशु धन को बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए पशु पालन विभाग की तरफ से 22 जुलाई को 2084 पशुओं का टीकाकरण किया गया है जबकि 1576 पशुओं का इलाज किया गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here