गायक सुरिंदर शिंदा के निधन से पंजाब को कभी न पूरा होने वाला घाटा हुआ है: सुरेश भाटिया बिट्टू

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के प्रसिद्ध गायक सुरिंदर शिंदा का निधन संगीत जगत और पंजाब के लिए कभी न पूरा होने वाला घाटा है। उनकी आत्मा की शांति के लिए हम सभी प्रभु चरणों में प्रार्थना करते हैं। यह बात जिला भाजपा महामंत्री सुरेश भाटिया बिट्टू ने उनकी निधन पर दुख प्रकट करते हुए कही। भाटिया ने कहा कि जब वह विदेश (फीलिपाइन्स, मनीला) में थे तो उन्होंने वहां पर एक शो करवाया था और उसमें सुरिंदर शिंदा को आमंत्रित किया था। उन्होंने बताया कि स्व. शिंदा जितना सुरीला गाते थे।

Advertisements

उससे भी अधिक वह मिलनसार थे और उनका स्वभाव उनसे मिलवने वालों को एक पल में अपना बना लेता था। इतना ही नहीं होशियारपुर में भी कई कार्यक्रमों में पहुंचे सुरिंदर शिंदा उनके निवास स्थान पर भी आ चुके हैं। उनके निधन से मन बहुत दुखी है तथा उनके साथ बिताए पल याद करके मन भर आया है। भाटिया ने कहा कि परमात्मा दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here