पौंग बांध से पानी छोडऩे के बाद ब्यास दरिया के समीप गांव मोतला व अन्य गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न

मुकेरियां (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रवीण सोहल। पौंग बांध से पानी छोडऩे के बाद ब्यास दरिया के समीप स्थित गावों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। गांवों के लोग प्रभावित हुए अपने बचाव हेतु अपने घर छोडक़र इधर उधर जाना पड़ा, बाढ़ के कारण यहां किसानों की फसलें बर्बाद हुई, वहीं लोगों के घरों में दरारें आ चुकी और खाने के लिए रखा आनाज तक खऱाब हो गया बाढ़ पीडि़त लोगों की सहायता के लिए धार्मिक संस्थाएं, एनजीओ, समाज सेवी संस्थाएं द्वारा सहयोग किया गया। इसी संदर्भ में स्थानीय समाज सेवक एवम आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता एडवोकेट बलजीत सिंह ने बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता कर रहे है।

Advertisements

आज गांव मोतला में जाकर 20 जरूरतमंद परिवारों जिनका इस पानी के कारण भारी नुकसान हो गया को नगद राशि भेंट करते हुए अरदास की पुन: ऐसी स्थिति न बने और न ही किसी का नुकसान हो उन्होंने कहा कि प्रशासन मुख्यमंत्री रलईफ फंड का एकाउंट नंबर जारी करें ताकि इस अकाउंट नंबर में पैसे डालकर बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद की जा सके। इस मौके गांव मोतला में आम आदमी पार्टी के वालंटियर जसवीर सिंह भिंडर, सुलिंदर हलेड जनार्धन, लखवीर सनियाल,कुलदीप सनियाल, आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here