बैंक ने विद्यार्थियों को योजनाओं के बारे में करवाया अवगत

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। पंजाब ग्रामीण बैंक पंडोरी मायल की और से स्वच्छ भारत अभियान और डिजिटल इंडिया के तहत एक सेमिनार सरकारी मिडिल स्कूल मिर्जापुर मे आयोजन कर विद्यार्थियों को बैंक द्वारा दी जा रही विभिन्न जन योजनाओं के बारे में बताया गया। इस मौके सीनियर मैनेजर चंद्र मोहन शर्मा मुख्यातिथि उपस्थित हुए और इन योजनाओं की जानकारी दी।
इस मौके उनके साथ देवेंद्र सिंह नाबार्ड से, मैनेजर मस्सा राम, दविंदर सिंह, विशेषरूप से उपस्थित थे। चंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत कोई भी व्यक्ति मात्र 12 रुपये सालाना किश्त देकर दो लाख रुपये तक का बीमा प्राप्त कर सकता है। इसी तरह प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मात्र 330 रुपये की वार्षिक किश्त देकर कर दो लाख रुपये का जीवन बीमा प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि स्किल इंडिया डवलपमेंट योजना सहित अन्यों का भरपूर लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं पर बैंकों द्वारा सस्ते दामों पर लोन एवं कर्ज उपलब्ध करवाए जा रहे है।

Advertisements

आज की बचत कल का सुख : रविंद्रपाल

इसी अवसर पर बैंक की तरफ से जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर, स्कूल शूज, वितरित किए गए। इस मौके पर दविंदर सिंह ने कहा कि हमें प्रत्येक व्यक्ति की सहायता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस स्कूल में काफी समय व्यतीत किया है और बच्चों को अपने बच्चों से भी ज्यादा प्यार किया। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मुख्याध्यापक रविंद्र पाल सिंह लुगाणा,परमजीत कौर ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया।

रविंदर पाल सिंह लुगाणा ने कहा कि आज की बचत कल का सुख है , यदि हम वर्तमान मे समझधारी से धन का उपयोग करे एवं उसे बचाकर अपने पास जमा करे तो भविष्य मे वही धन हमारी सहायता करेगा। धन, चाहे वह प्राकृतिक संपदा जैसे जल ,वन ,खनिज , जीवाश्म ईंधन हो या फिर मुद्रा, अगर आज बचत किया जाये तो आगे आने वाले समाय मे वह हमारे ही काम आएगा।
उदाहरण के लिए अगर हम आज कमाए हुए रुपयों को, थोड़ा थोड़ा बचा कर रखे तो, आगे आने वाले समय मे वही धन हमारे लिए बहुत काम आएगा। हमे वही वस्तुएँ खरीदनी चाहिए, जिनकी हमें सही मायनों मे आवश्यकता हो। यही बात जीवाश्म ईंधन जैसे कोयला, पैट्रोल, डीजल पर लागू होती है, अगर हम आज उसका उपयोग समझदारी से करे तो भविष्य मे भी वह हमारे लिए उपलब्ध होगा ।

धन का अपव्यय नहीं करना चाहिए। हम सभी को बचत करने का गुण सीखना चाहिए एवं अपने जीवन मे लागू करना चाहिए ताकि आने वाले समाया में उसका सदुपयोग कर सके। इस अवसर पर परमजीत सिंह पीटीआई, रजनीश कुमार गुलियानी ने दानी सज्जनों का आभार प्रगट किया व भविष्य में इसी तरह के सहयोग की आशा प्रकट की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here