विजिलेंस ब्यूरो द्वारा पीएसपीसीएल का जेई 5,000 रुपये रिश्वत लेते हुए काबू

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़): पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने शुक्रवार को एक जूनियर इंजीनियर (जे.ई.) अमरजीत सिंह को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त कर्मचारी को रणजीत सिंह निवासी खेड़ी, सब डिवीजन धूरी की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने सतर्कता ब्यूरो से संपर्क किया है और आरोप लगाया है कि उक्त कर्मचारी उसके कृषि फार्म में एक पुराने ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए 5,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद पटियाला रेंज की विजिलेंस टीम ने जाल बिछाकर इस पी.एस.पी.सी.एल. कर्मचारी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए मौके पर ही को गिरफ्तार कर लिया।

इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो पुलिस थाना पटियाला रेंज में आरोपी कर्मचारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की आगे की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here