नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन द्वारा कैबिनेट मंत्री जिम्पा को अपनी मांगों के संबध में दिया गया मांग पत्र

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़): नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन द्वारा कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा को अपनी मांगों के संबध में एक मांग पत्र दिया गया। इसमें कहा गया कि नगर निगम होशियारपुर के  सफाई कर्मचारी और सीवर मैन 2007 से आज तक अपनी सेवायें द रहे हैं। साल 2012 में पिछली सरकार द्वारा 86 सफाई कर्मचारियों को सीधे तौर पर रैगुलर कर किया गया था और जो  कर्मचारी  छूट गए थे, उन कर्मचारियों को प्रमाणित पद न होने के कारण न तो उन्हें डी.सी. रेट किया गया और न ही आउटसोर्स किया गया।  सफाई  कर्मचारी यूनियन और  कर्मचारियों के संघर्ष के कारण नगर परिषद से बने नगर निगम को स्थानीय सरकार द्वारा सफाई सेवक के 450 और सीवर मैनों के 40 पद मिले और स्थानीय सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया था कि यह प्रमाणित पदों के खिलाफ इनसोर्स डी.सी. रेट से होगा तथा स्थानीय सरकार के निर्देशों के अनुसार भरे गए पदों में से नगर निगम होशियारपुर में लगभग 49 सफाई सेवक और 5  सीवरमैन रह गये थे।

Advertisements

उन रह गये कर्मचारियों को उनका बनता हक दिलवाने के लिए सफाई कर्मचारी यूनियन की मांग पर 150 प्रमाणित सफाई सेवक के पदों और  30  पदों के  विरोध में स्थानीय सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार पदों को  भरने की प्रक्रिया शुरू की गई  और पारदर्शी ढंग से भर्ती करने के लिए मेरिट में आने वाले सभी कर्मचारियों की  सूची लगा दी गई है और सभी कर्मचारी आपसे अनुरोध करते हैं कि हमें हमारे नियुक्ति पत्र जल्द से जल्द दिए जाएं। इस अवसर पर माननीय कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ,नगर निगम के मेयर सुरिंदर कुमार, नगर निगम कमिश्नर श्रीमती कोमल मित्तल, सहायक कमिश्नर संदीप तिवारी और  समूह चयन समिति का आभार प्रगट किया गया। इस अवसर पर विक्की, रजनी, जसवीर कौर, प्रिया, सपना, राकेश, अशवनी कुमार, तरसेम लाल, वेद प्रकाश, सचिन, दीपक कुमार, वरिंदर कुमार, बांका, रजनी बाला, रोहित, हनी, सिकंदर कुमार, सुखदेव सिंह, कुलदीप कुमार, आशु, हरशिन, काजल, संदीप कुमार, रमन आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here