सरकारी कालेज में इम्पलोयेविलटी स्किल ट्रेनिंग कार्यक्रम का हुआ समापन, प्रिं. शशी बाला ने की सराहना

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़) । करीयर काउंसलिंग एवं प्लेसमैंट सैल, सरकारी कालेज की तरफ से आयोजित 6 दिवसीय इम्पलोयेविलटी स्किल ट्रेनिंग कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में जिला रोजगार कार्यालय एवं नंदी फाउंडेशन महिंद्रा एडं महिंद्रा कंपनी ने विशेष सहयोग दिया। अंतिम दिन की शुरुआत नोडल अधिकारी प्रो. रंजना जीड़ द्वारा कालेज प्रिं. शशी बाला को पुष्प गुच्छ भेंट करके किया गया। उन्होंने बताया कि इस वर्कशाप में कालेज के बीए, बीएससी एवं बीकाम स्मैस्टर 5 की 77 छात्राओं ने भाग लिया और उन्होंने नंदी फाउंडेशन की ट्रेनर मैडम अंजू जैन द्वारा साफ्ट स्किल एवं लाइफ स्किल की ट्रेनिंग प्राप्त की।

Advertisements

काउंसलिंग टीम द्वारा करवाए गए इस कार्यक्रम की प्रिं. शशी बाला ने सराहना की और ट्रेनर अंजू जैन को सम्मानित करते हुए उनके द्वारा प्रदान की गई ट्रेनिंग से छात्राओं को लाभ मिलेगा की बात कही। इस अवसर पर कालेज की पूर्व प्रिं. योगेश, सरकारी कालेज टांडा से प्रो. रमनजीत कौर, प्रो. विजय कुमार, प्रो. नवदीप कौर, प्रो. हरजिंदर सिंह, प्रो. हरजिंदर पाल, प्रो. अनु बाला तथा प्रो. प्रिया, प्रो. रजनी, प्रो. निशी, प्रो. एकमप्रीत तथा प्रो. भाग्यश्री भी मौजूद रहे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here