डीसी से मिलकर भी हल नहीं हुई पानी की समस्या: ग्रामीण

हमीरपुर, (द स्टैलर न्यूज़), रजनीश शर्मा। जिला के ऊहल जलशक्ति सब डिवीजन के तहत नुहाडा और भरनोट गांवों में  पेयजल सप्लाई की व्यवस्था नहीं सुधर पाई है। ग्रामीण समस्या को लेकर करीब दो सप्ताह पूर्व उपायुक्त हमीरपुर से भी मिल चुके हैं। उपायुक्त के आश्वासन के बाद केवल एक दिन पानी आया और अब फिर वही हाल है। नुहाड़ा और भरनोट गांवों को बारीं  सेक्शन से सकांदर वाटर टैंक से पानी छोड़ा जाता है।

Advertisements

सकांदर तक तो पेयजल पाइपों में पानी का प्रेशर ठीक है लेकिन उससे आगे पानी की मात्रा नाममात्र नलों से टपकती है। करीब तीन माह से लोग इस समस्या से ग्रस्त हैं लेकिन जल शक्ति विभाग पाइपों के फाल्ट को ठीक नहीं कर पाया है। ग्रामीणों ने विधायक आशीष शर्मा को भी समस्या बताई थी लेकिन कोई हल नहीं हुआ। इस बारे में जल शक्ति विभाग ऊहल सब डिवीजन के एसडीओ राकेश कुमार ने बताया कि फील्ड कर्मचारियों को तुरंत पाइप लाइन चेक कर फाल्ट ढूंढने के लिए कहा गया है। शीघ्र ही लोगों की समस्या हल कर दी जायेगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here