प्रो. बीसी वर्मा के लिए प्रार्थना सभा 1 अक्तूबर को होगी

चंडीगढ़, (द स्टैलर न्यूज़): प्रसिद्ध शिक्षा शास्त्री और रसायन शास्त्र के प्रोफ़ैसर बी.सी. वर्मा जो बीते दिनों स्वर्ग सिधार गए थे, के लिए प्रार्थना सभा 1 अक्तूबर को माता मनसा देवी कॉम्पलैक्स पंचकूला स्थित माता मनसा देवी गऊधाम में बाद दोपहर 2 से 3 बजे के बीच होगी।  

Advertisements

पंजाब के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा के पिता प्रो. बी.सी. वर्मा बीती 19 सितम्बर को चल बसे थे। वह 89 वर्षों के थे। प्रो. वर्मा का जन्म 2 अप्रैल, 1934 को पटियाला जिले के गाँव चलैला में हुआ। सरकारी महिन्द्रा कॉलेज, पटियाला में रसायन शास्त्र के प्रोफ़ैसर के तौर पर सेवाएं निभाईं। सरकारी कॉलेज पट्टी और सरकारी स्पोट्र्स कॉलेज जालंधर के प्रिंसिपल रहने के उपरांत डी.पी.आई. कॉलजों में बतौर डिप्टी डायरैक्टर के तौर पर सेवानिवृत्त हुए।  

प्रो. बी.सी. वर्मा की धर्मपत्नी कौशल्या भी अध्यापिका थीं और उनका एक पुत्र अनुराग वर्मा इस समय पर पंजाब के मुख्य सचिव और दूसरा पुत्र आशीष वर्मा एडवोकेट हैं।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here