अत्तोवाल सोसायटी ने करवाया पांचवां महान कीर्तन दरबार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव को समर्पित पांचवां महान कीर्तन दरबार व संत सम्मेलन धन-धन पुराण ब्रह्म ज्ञानी सचखंड वासी संत बाबा सतपाल सिंह जी साहरी वालों की अपार कृपा से श्री गुरु नानक देव जी पब्लिक वैल्फेयर सोसायटी अत्तोवाल की तरफ से डेरा संत बाबा दलीप सिंह गांव साहरी में बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए सोसायटी के अध्यक्ष चंदन कमल अत्तोवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान जत्थेदार संत बाबा निहाल सिंह हरियां बेलां, संत बाबा सरवन सिंह जी, संत बाबा जनक सिंह जी जब्बर, महंत प्रीतपाल सिंह जी टिवाणा, संत बाबा बलबीर दास जी साहरी, महंत जयराम जी साहरी, संत बाबा करमजीत सिंह जी टिब्बा साहिब, संत बाबा दयाल सिंह जी अत्तोवाल, संत बाबा निरंजन दास जी काहरी, संत बाबा इंदर दास जी, संत बाबा महिंदर दास जी मेघोवाल, संत बाबा परमिंदर सिंह जी डगाणा, संत बाबा गुरुमीत सिंह जी डुमेली सहित कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया और अपने प्रवचनों से संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Advertisements

इनके अलावा प्रसिद्ध कीर्तनिए भाई मेहताब सिंह जी, जत्था मीरी पीरी खालसा जगाधरी वाले, बाबा हरजीत सिंह जी मंडी गोबिंदगढ़ वाले, बाबा अनूप सिंह जी ऊना वाले, संत बाबा रणजीत सिंह जी डगाणे वाले, बाबा जतिंदर सिंह जी ढडियां वाले, भाई मलकीत सिंह जी खानपुर थियाड़ा वाले और भाई सिमरतपाल सिंह, भाई किरतपाल सिंह गडूली ने कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया। इस अवसर पर चब्बेवाल हलके के विधायक डा. राजकुमार ने विशेष तौर पर उपस्थित होकर संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस मौके पर सोसायटी ने जतिंदर सिंह, करमजीत सिंह, परमजीत सिंह, अमरीक सिंह, सोहन सिंह, महिंदर सिंह, मनोहर सिंह, जगदीप सिंह, कमलजीत सिंह, अरुण बॉबी, बिट्टा साहरी, सतविंदर सिंह, बिल्ला साहरी, वरिंदरजीत सिंह, पम्मा काहरी, पवन साहरी, जसबीर सिंह, भागा साहरी सहित श्री गुरु हरगोबिंद साहिब सेवा संस्था डुमेली, श्री गुरु रविदास युवा सभा गांव खानपुर थियाड़ा, कलगीधर युवा सभा गांव जगजीतपुर, कलगीधर सेवक जत्था गांव फुगलाणा को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here