प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए गरीब बेघरों का बढा आत्मविश्वास: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण तथा शहरी की प्रशंसा करते हुए कहा है कि देश में गरीबों के लिए आवास की जरूरत पूरी करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जो 25 जून 2015 को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना तथा 20 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना जो कि  अप्रैल 2016 से प्रभावी है के अंतर्गत सभी के लिए आवास की योजना की अवधि  को मार्च 2024 तक बढ़ा दिया है, जिसके अंतर्गत  4.14 करोड़ मकान बनाने का लक्ष्य है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि इस  योजना के अंतर्गत 4.1  करोड़ मकान को मंजूरी दी जा चुकी है। इस योजना के अंतर्गत करीब 70% आवास महिलाओं के नाम पर या उनके  परिवारजनों के साथ सांझे  बनाए गए हैं, जिससे महिलाओं  शशक्तिकारण हुआ है। उन्होंने कहा कि अपना मकान पा कर बेघरों में आत्मविश्वास की बरौतरी हुई है। सुद के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में 2.95 करोड़ तथा शहरी क्षेत्र में 2.41 करोड़ आवास बना कर सौंपे  जाएंगे, जिस पर केंद्र सरकार का 1 लाख 60 हजार 853 करोड़  रुपए खर्चा आ रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसी विलक्षण योजना पहले कभी भी नहीं बनी, जिसके अंतर्गत धर्म तथा जाति के मापदंडों के बगैर किसी भी वर्ग के गरीबों के लिए समान रूप से मकान बनाकर दिए गए हो। सूद के अनुसार मोदी सरकार लोगों की प्राथमिकताएं रोटी, कपड़ा और मकान को तरजीह  देकर आत्मनिर्भर भारत के  निर्माण की और बढ़ रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here