पंजाब में भाजपा का परचम लहरायेगा: डॉ नरिंदर सिंह

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला भाजपा इकाई द्वारा जिलाध्यक्ष निपुण शर्मा की अध्यक्षता में संगठनात्मक बैठकों का आयोजन किया गया।जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ नरिंदर सिंह,पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अविनाश राय खन्ना,पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद विशेष तौर पर उपस्थित हुए। प्रथम श्रेणी में जिला पदाधिकारियों की बैठक में सम्बोधित करते हुए डॉ नरिंदर सिंह ने कहा कि भाजपा ने सदैव पंजाब और पंजाबियत की बात की है।देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अफगानिस्तान से जिस तरह सिख समाज और बाकी लोगों भारत लाने का काम किया है,उसके लिए हम प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते है।सारे विश्व ने मोदी जी के एक काम को सराहा जिसमें उनकी सरकार पूरे रीति-रिवाज से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी पावन स्वरूप भारत लेकर आई।इससे मोदी सरकार की सिख समाज के प्रति उनकी आस्था और लगाव पता चलता है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि आगामी पंजाब विधानसभा चुनावों में भाजपा का परचम लहरायेगा।सभी विपक्षी पार्टियां भाजपा के बढ़ते जनाधार से घबरा कर किसानी मुद्दे को राजनीतिक रंगत देकर अपनी अपनी रोटियां सेक रही है।पंजाब  की अमन-शांति और विकास की बात करने वाली कांग्रेस, अकाली दल और आप आदि राजनीतिक दल पंजाब से सारी इंडस्ट्री पलायन करते देख रहे है,लेकिन किसी ने इस मामले में कोई आवाज़ नही उठाई।किसानों की आय दोगुनी करने को कृतसंकल्प मोदी सरकार ने किसान जत्थेबंदियों की प्रत्येक मांग को पूरा करने के लिए कृषि कानून में संशोधन करने को रजामंदी दे दी है।लेकिन विपक्षी पार्टियों की चंगुल में बुरी तरह से फस चुकी किसान जत्थेबंदियो को अपने स्तर पर फैसला लेकर मोदी सरकार से वार्ता कर मामले को सुलझाना चाहिए। डॉ नरिंदर सिंह ने संगठनात्मक विषयों पर चर्चा करते हुए कहा कि अपने काम का आधार पार्टी का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता है।वहाँ की मजबूत नींव ही हमारे कार्य को गति प्रदान करती है।उन्होंने प्रदेश व जिला स्तर के सभी पदाधिकारियों को अपने अपने प्रभार क्षेत्र में प्रवास करने को कहा।

इसके बाद डॉ सिंह ने विधानसभा  होशियारपुर,चब्बेवाल,शामचुरासी व गढ़शंकर के मंडल अध्क्षयों व महामंत्रियों से पार्टी की गतिविधियों पर चर्चा की और पार्टी की बेहतरी के लिए सुझाव मांगे।इस मौके पर होशियापुर विधानसभा प्रभारी रमन पब्बी,विनोद परमार,मीनू सेठी,डॉ बिन्दुसार शुक्ला,शिव सूद,विजय सूद,कमल चौधरी,विजय अग्रवाल,महिंदरपाल मान,डॉ दिलबाग राय,कमलजीत सेतिया,एडवोकेट आरपी धीर,भारत भूषण वर्मा,एडवोकेट डीएस बागी,कुलवंत कौर,राकेश सूद,नीति तलवाड़, नरिंदर कौर, सुरिंदर कौर, अर्चना जैन, बिंदु सूद, सतीश बावा, जिन्दू सैनी, रमन घई, निपुण शास्त्री, राजा सैनी,राकेश सूरी, अश्वनी गैंद, अशोक शोकी, रमेश ठाकुर मेशी,संजू अरोड़ा, हरमेश लाल,अजय चोपड़ा,गुरजीत सिंह सूरी, अश्वनी पधराणा,जसविंदर सिंह,प्रदीप राणा,हरदीप सिंह लौंगिया,कर्मबीर बाली,कृष्ण अरोड़ा,बाबा कुलजीत सिंह,जतिंदर पनेसर, कृष्ण चौधरी, हरिंदर सिंह डांडिया, पार्षद सुरिंदर भट्टी, आनदवीर सिंह, कर्ण कपूर, अजय शर्मा आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here