नशा मुक्ति पुनर्वास केन्द्र होशियारपुर में एड्स संबंधी जागरूकता सैमीनार आयोजित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कोमल मित्तल आई.ए.एस. माननीय डिप्टी कमिशनर-कम-चेयरमपर्सन ज़िला नशा मुक्ति पुनर्वास सोसायटी होशियारपुर के आदेशानुसार डॉ. हरबंस कौर डिप्टी मेडिकल कमिशनर-कम-नोडल अफसर के दिशा निर्देशानुसार ज़िला नश मुक्ति पुनर्वास केन्द्र होशियारपुर में एच.आई.वी/एडज़ सम्बन्धी जागरूकता सैमीनार तथा  स्क्रीनिंग कैम्प लगाया।

Advertisements

यह कैम्प डॉ. साहिलदीप सल्लण मेडिकल अफसर जी की अध्यक्षता में आई.सी.टी.सी.सैंटर सिवल हस्पताल होशियारपुर द्वारा सर्बजीत सिंह आई.सी.टी.सी. काऊंसलर तथा उनकी टीम ने आयोजित किया गया। इस अवसर पर सर्बजीत सिंह आई.सी.टी.सी. काऊंसलर जी ने मरीज़ों को एच.आई.वी./एडज़ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा मरीज़ों की स्क्रीनिंग भी की गई।

इस अवसर पर निशा रानी मैनेजर, संदीप कुमारी साईकोलोजिस्ट, राजविन्दर कौर काऊंसलर, प्रशांत आदिया काऊंसलर, अमनदीप कौर स्टाफ नर्स, हरदीप कौर स्टाफ नर्स, संदीप पाल आदि उपस्थित थे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here