पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के केस सैंक्शन और वेरीफाई करने का शेड्यूल जारी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधिकारी राजिंदर सिंह ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और अल्पसंख्यक विभाग ने  पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के लिए अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए  आवेदन करने और पात्र अनुसूचित जाति के छात्रों के केस, जो संस्थान, मंजूरी प्राधिकारी और कार्यान्वयनकर्ता विभाग के स्तर पर लंबित हैं, उनको सैंक्शन एवं वेरीफाई करने के लिए डाॅ. अम्बेडकर छात्रवृत्ति पोर्टल खोला गया है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि डाॅ. अम्बेडकर छात्रवृत्ति पोर्टल पर शैक्षणिक संस्थानों द्वारा सुधार के पश्चात सभी मामलों को मंजूरी  देने वाली अथॉरिटी (नए और नवीकरण) के लिए कैसे भेजने की अंतिम तिथि 8 जनवरी 2024 है, छात्रवृत्ति के लिए संबंधित विभागों/मंजूरी देने वाले विभागों को ऑनलाइन प्रस्ताव भेजने के लिए मंजूरी देने वाली अथॉरिटी के लिए अंतिम तिथि 19 जनवरी 2024 और छात्रवृत्ति के लिए कल्याण विभाग को ऑनलाइन प्रस्ताव भेजने के लिए संबंधित विभागों/मंजूरी देने वाले विभागों के लिए अंतिम तिथि 29 जनवरी 2024 है, ताकि अधिक से अधिक छात्रों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here