मनी बॉक्स फाइनेंस लिमिटेड का किया गया उद्घाटन

रूपनगर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: ध्रुव नारंग। मनी बॉक्स फाइनेंस लिमिटेड, की रूपनगर शाखा का उद्घाटन समारोह दिनांक 05-01-2024 को पहली मंजिल, sco 47 बेअंत सिंह अमन नगर, बेला रोड रूपनगर में किया गया। जिसमें अमित विज (आरबीएच), मनप्रीत सिंह (स्टेट हेड) तथा नितिन (सीएम रोपड़ शाखा) ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। भास्कर भट्टाचार्य ने शाखा प्रमुख के रूप में पदभार संभाला। इस मौके पर सेल्स टीम हरप्रीत सिंह और अमरजीत सिंह ने पहुंचे हुए सभी अतिथियों का तहे दिल से धन्यवाद किया। शाखा प्रमुख भास्कर भट्टाचार्य ने बताया कि उनकी सारी टीम सभी ग्राहकों को उत्तम सर्विस देने के लिए वचन बंध है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here