नितिन गड़करी ने होशियारपुर-फगवाड़ा फोरलेन का काम शुरु करवाकर यहां के विकास को दिए नए पंख: भाटिया/गैंद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर-फगवाड़ा फोरलेन प्रोजैक्ट के कार्य को शुरु करवाकर केन्द्रीय परिवाहन मंत्री नितिन गड़करी ने यहां के विकास को नए पंख दिए हैं। जिसके बनने उपरांत होशियारपुर का विकास पहले से कहीं तेजी से होगा और आम जनता को भी  इस मार्ग पर भारीभरकम ट्रैफिक से काफी राहत मिलेगी। यह विचार भाजपा जिला महामंत्री सुरेश भाटिया बिट्टू एवं सचिव अश्वनी गैंद ने श्री गड़करी का होशियारपुर पहुंचने पर स्वागत करने दौरान व्यक्त किए। इस मौके पर उन्होंने अपने सैकड़ों साथियों के साथ रैली में पहुंचकर भाग लिया और श्री गड़करी के विचार सुने।

Advertisements

इस मौके पर श्री भाटिया एवं गैंद ने कहा कि पंजाब में केन्द्र सरकार द्वारा 4 हजार करोड़ रुपये के राष्ट्रीय राजमार्ग बनवाए जा रहे हैं तथा इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भगवंत मान का न पहुंचना यह दर्शाता है कि प्रदेश सरकार को जनता की भलाई एवं विकास के लिए चलाए जाने वाले प्रोजैक्टों से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि नितिन गड़करी के मार्ग दर्शन में देश में सड़कों एवं पुलों का जाल बिछ रहा है तथा देश का हर कोना सड़क मार्ग से जुड़ रहा है। इसके साथ ही कई दुर्गम क्षेत्र हैं जहां पर पहुंचना भी आज मुमकिन हो चुका है और यह सारा कुछ श्री गड़करी की दूरगामी सोच का ही परिणाम है, जिसके लिए वह उनका विशेष आभार व्यक्त करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here