पानी न मिलने पर जल शक्ति विभाग ऊहल के कर्मचारियों पर लगी प्रश्नों की बौछार

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रजनीश शर्मा। विधायक राजेंद्र राणा की मौजूदगी में लोगों ने बुधवार को जल शक्ति विभाग के सब डिवीजन ऊहल के अधिकारियों और कर्मचारियों पर प्रश्नों की बौछार लगा दी। विधायक राजेंद्र  राणा सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के बारी गांव में जन समस्याएं सुनने आए थे। बारी और झनिककर  के लोगों ने आरोप लगाया कि एसडीओ और जेई की अपने अधीन कर्मचारियों पर पकड़ नहीं है।

Advertisements

कर्मचारी अपनी मन मर्जी से काम करते हैं और लोग परेशान हैं। रीना , संतोष, करतार चंद , राजीव , रणबीर, भूप  सिंह, सोनी,, सरवन। इत्यादि का कहना था कि उन्हें पानी की नियमित सप्लाई न होने से टैंकरों से पैसा देकर पीने का पानी लाना  पड़ रहा है। उनकी दिक्कत को जल शक्ति विभाग हल्के में लेता हैबौर अधिकारी फोन तक नहीं सुनते। लोग  जल शक्ति विभाग के तर्कों से संतुष्ट नजर नहीं आए। 

जब लोगों और जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के बीच विवाद बढ़ गया तो  विधायक राजेंद्र राणा ने जल शक्ति विभाग के एसडीओ और जेई को तुरंत पाइप लाइन बदल कर  पानी की सप्लाई बहाल करने के आदेश दिए।  विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि लोगों को समस्या नहीं आनी चाहिए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here