कैबिनेट मंत्री जिंपा ने होशियारपुर केंद्रीय सहकारी बैंक में भर्ती 21 नए क्लर्कों को सौंपे नियुक्ति पत्र

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर केंद्रीय सहकारी बैंक की ओर से बैंक के मुख्य कार्यालय में एक नियुक्ति पत्र वितरण समागम का आयोजन करवाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने शिरकत की। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने नए भर्ती हुए 21 क्लर्क-कम-डाटा एंट्री आप्रेटरों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने नवनियुक्त नौजवानों को बधाई देते हुए पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए कहा।
कैबिनेट मंत्री ने समागम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार पढ़े-लिखे नौजवानों को मैरिट के आधार पर बिना किसी सिफारिश व रिश्वत के पक्की नौकरियां प्रदान कर रही है और अब तक  करीब दो वर्ष के कार्यकाल के अंदर 42000 से अधिक सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं और 12 हजार से अधिक कर्मचारियों को पक्के किया व उनके स्केल को बढ़ाया है। इस दौरान बैंक के चेयरमैन विक्रम शर्मा ने कैबिनेट मंत्री का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल होने के आभार व्यक्त किया।  उन्होंने कहा कि पंजाब की जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों में होशियारपुर सहकारी बैंक पहले नंबर पर है। उन्होंने बताया कि बैंक अपने ग्राहकों को बहुत अच्छी सेवाएं प्रदान कर रहा है। इस मौके पर पंजाब राज सहकारी बैंक के डायरेक्टर परमिंदर सिंह पन्नू, मेयर सुरिंदर कुमार, ए.आई.जी नरेश डोगरा, चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट हरमीत सिंह औलख, जतिंदर शर्मा, सतवंस सिंह सियाण, अश्वनी सैनी, मनप्रीत सैनी, अर्जुन शर्मा,  कार्यकारी डायरेक्टर अमरजीत सिंह पुरखोवाल, लखनवीर सिंह, डायरेक्टर दविंदर कुमार, रणबीर सिंह, बैंक के जिला मैनेजर लखबीर सिंह, कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष बेअंत सिंह, रिकवरी अधिकारी करमवीर सिंह भल्ला, सीनियर मैनेजर नरेश कुमार पाल के अलावा अन्य बैंक कर्मचारी भी मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here