चाइना डोर के कारण किसी निर्दोष की जान जाना हमारी अज्ञानता: प्रो. राजीव

pcs

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। चाइना डोर के करण हो रहे हादसों से सबक लेकर इस पर पूर्ण पाबंदी लगाए जाने के बावजूद चोरी छिपे बिक रही डोर के कारण जहां यह मनुष्य जाति के लिए बहुत बड़ा खतरा बनी हुई है वहीं पशु एवं पक्षी भी इसकी चपेट में आने से चोटिल होते रहते हैं। आज बसंत पंचमी के दिन उस समय मन को बड़ी ठेस पहुंची जब मिनी सचिवालय के समीप एक कबूतर चाइना डोर में फंस गया। इससे पहले कि उसे बचाया जाता चाइना डोर उसकी जान ले चुकी थी।

Advertisements

यह हमारी अज्ञानता और चाइना डोर पर सख्ती से पाबंदी न लगाए जाने के कारण हुआ है, जोकि बेहद अफसोस की बात है। उक्त जानकारी कानसैप्ट क्लासिस के एम.डी. प्रो. राजीव वशिष्ट ने पत्रकारों को दी। इस संबंधी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वे कुछ अन्य लोगों के साथ चाइना डोर का शिकार हुए कबूतर की मृत देह को उठाकर मिनी सचिवालय में पहले जिलाधीश से मिलने पहुंचे तथा उनके वहां न होने पर उन्होंने पी.सी.एस. अमित सरीन से भेंट की और उनके समक्ष कबूतर का हाल रखते हुए चाइना डोर पर पंबादी की मांग की। इस पर उन्होंने तुरंत एक इंस्पैक्टर को फोन पर चाइना डोर की रोकथाम के लिए छापामारी करने के निर्देश जारी किए। इस दौरान पी.सी.एस. अमित सरीन ने भी चाइना डोर से होने वाले हादसों पर अफसोस प्रकट करते हुए कहा कि इस डोर की धरपकड़ के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे तथा लोगों से भी अपील है कि वे अपने बच्चों को चाइना डोर न खरीद कर दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here