सडक़ के खस्ताहाल और बड़े वाहनों की आवाजाही से परेशान गांव निवासियों ने किया प्रदर्शन

Protest-Against-administration-village-Hardokhanpur-Hoshiarpur-Punjab.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर के नजदीकी गांव हरदोखानपुर में सरपंच रमन कुमारी तथा पूर्व सरपंच एवं बसपा नेता सुखदेव सिंह बिट्टा की अगुवाई में गांव निवासियों की एक बैठक हुई।

Advertisements

Narula Lehnga House Hoshiarpur

इस मौके पर गांव की समस्याओं पर चर्चा की गई और गांव में स्थित फैक्ट्रियों में आते-जाते बड़े वाहनों के कारण खस्ताहाल हो रही सडक़ की परेशानी को लेकर गांव निवासियों ने रोष भी प्रकट किया। इस दौरान उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर फैक्ट्री वालों की मनमानी न रोकी गई तो गांव निवासी रोष प्रदर्शन एवं सडक़ पर जाम लगाने के लिए मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

इस दौरान लोगों ने कहा कि गांव की यह सडक़ उन्होंने काफी मशक्कत के बाद बनवाई है तथा फैक्ट्रियों को आते-जाते बड़े वाहनों के कारण सडक़ खस्ताहाल होती जा रही है और दिन भर मिट्टी का गुबार उड़ता रहता है, जिससे सांस लेना भी दूभर बना हुआ है। इसके साथ ही सडक़ पर हर समय हादसे का खतरा बन रहता है। उन्होंने प्रशासन से इस समस्या के हल की अपील की।

Triangle Acadamy

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here